भिलाई के तीन कोरियाग्राफर्स का टेन सेंटीडोज के लिए चयन, पर नहीं हैं पैसे

choreographersभिलाई। इस्पात नगरी के तीन युवा कोरियाग्राफर्स  का चयन स्पेन में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित टेन सेंटीडोज अंतरराष्ट्रीय कोरियोग्राफी प्रतियोगिता के लिए हुआ है लेकिन आर्थिक तंगी उनका रास्ता रोक रही है। दुनिया के हजारों लोगों के बीच ये युवा टॉप टेन में अपना स्थान बनाने में कामयाब हुए हैं। तीनों युवाओं की नजरें समाज और शासन-प्रशासन की ओर से है, ताकि ये स्पेन जाकर भिलाई और छत्तीसगढ़ राज्य के साथ देश का नाम रौशन कर सकें। रामनगर निवासी रौशन घड़ेकर, स्टेशन मरोदा निवासी प्रदीप गुप्ता और सेक्टर-10 निवासी पुरेंद्र मेश्राम ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए अपनी कोरियोग्राफी का वीडियो अपलोड कर इंट्री ली थी। जिसमें पूरी दुनिया के हजारों प्रतिभागियों के बीच अंतिम 10 में इन युवाओं को इंट्री मिली। समूचे मध्यभारत से इन तीन युवाओं का अकेला समूह है, जिसे इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिला है। इन्हें अपनी विशिष्ट शैली की कोरियोग्राफी का प्रदर्शन करने इन्हें 17-18 मई को स्पेन के साला मेटिल्डे सल्वाडोर (वलेंसिया) में रहना है। लेकिन इन तीनों की आर्थिक हालत इसमें आड़े आ रही है। तीनों युवा बेहद साधारण परिवार से हैं और किसी तरह जीवन-यापन कर रहे हैं। स्पेन जाने की बात आई तो तीनों के घर में खुशी का माहौल था लेकिन यह खुशी फिलहाल मायूसी में बदली हुई है। तीनों के पास इतनी धनराशि नहीं है कि अपने सपनों को पूरा करने और देश का नाम रौशन करने ये लोग स्पेन जा सकें। तीनों की नजरें अब समाज की ओर हैं।
क्या है टू मैन डांस एक्ट
इन युवाओं द्वारा तैयार टू मैन डांस एक्ट दरअसल कथानक पर आधारित अमूर्त (एब्स्ट्रैक्ट) आधार की कोरियोग्राफी है। जिसमें शारीरिक हाव-भाव, पैरों की आवाज व सांस लेने और छोड़ने की गति के साथ कहानी को अनूठे अंदाज में दर्शकों तक पहुंचाया जाता है। इस एक्ट में प्रदीप और पुरेंद्र मंच पर रहते हैं और पार्श्व में रौशन घड़ेकर की भूमिका रहती है। तीनों ही आला दर्जे के कोरियोग्राफर हैं। अपनी कोशिशों से तीनों विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहते हैं। यह पहला अवसर है, जब तीनों को स्पेन जाने का मौका मिल रहा है।
इन युवाओं से संपर्क करने के लिए 9303572739 और 9827118996 पर बात की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *