संतोष रूंगटा कैम्पस में फैकल्टी मेम्बर्स के लिए होली मिलन का आयोजन

Santosh Rungta Holi Milanभिलाई। संतोष रूंगटा समूह द्वारा संचालित इंजीनियरिंग, फार्मेसी, मैनेजमेंट तथा साइंस कॉलेज के फैकल्टी मेम्बर्स तथा स्टाफ हेतु होली मिलन का आयोजन किया गया। राधा-कृष्ण के चित्र पर रंग-गुलाल अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्रुप के चेयरमेन संतोष रूंगटा ने कहा कि होली पर्व समाज में आपसी भाईचारा और सौहार्द का वातावरण बनाने में अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने समस्त उपस्थितजनों को ‘हैप्पी एण्ड सेफ होली’ मनाने हेतु अपनी शुभकामनायें दीं। इस अवसर पर फैकल्टी मेम्बर्स तथा स्टाफ ने उत्साह के साथ जमकर रंग-गुलाल खेला और एक-दूसरे को होली की शुभकामनायें दीं। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।santosh rungta groupइस अवसर पर समूह द्वारा संचालित रूंगटा कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी, रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज, रूंगटा कॉलेज आॅफ फार्मास्यूटीकल्स साइंसेस एण्ड रिसर्च तथा जी.डी. रूंगटा कॉलेज आॅफ साइंस एण्ड टेक्नालॉजी के समस्त फैकल्टी मेम्बर्स तथा स्टाफ उपस्थित थे। इस अवसर पर फैकल्टी मेम्बर्स तथा स्टाफ के लिये समूह प्रबंधन द्वारा होली से संबंधित पकवानों और ठंडाई की विशेष व्यवस्था की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *