संतोष रूंगटा कैम्पस में महिला अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

Santosh Rungta Group of Educationभिलाई। संतोष रूंगटा एजुकेशनल कैम्पस (आर-1) में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्लोगन तथा पोस्टर कॉम्पीटीशन का आयोजन किया गया। कैम्पस के इंजीनियरिंग, फार्मेसी, मैनेजमेन्ट, साइंस तथा कॉमर्स व एजुकेशन कोर्स की छात्राओं ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। चेयरमेन संतोष रूंगटा ने अपने संदेश में कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारी के हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित किया जाना जरूरी है। नारी ईश्वर की वह अनूठी रचना है जिसके बिना हमारा कोई वजूद ही नहीं होता। इसलिए नारी का सम्मान हम सबका प्रथम तथा परम कर्तव्य है। इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए एनएसएस अधिकारी प्रो. एस. भारती ने उपस्थित महिला फैकल्टी मेम्बर्स तथा छात्राओं को कार्यक्रम में अभिनंदन किया तथा इन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान समाज में अपने कार्यों से उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं को विशेष रूप से याद किया गया। प्रो. एम.एल. गुप्ता द्वारा इस अवसर पर ह्लनारी क्षितिज पर दमकता मंगल सबेरा हैह्ल कविता का काव्य पाठ किया गया जिसे कि उपस्थितजनों ने विशेष रूप से सराहा।
इस अवसर पर कैम्पस के एकाडमिक ब्लॉक के समीप एक सेल्फी पॉइंट बनाया गया था जिसमें ह्लप्राउड टू बी ए वुमन (मुझे महिला होने पर गर्व है)ह्ल स्लोगन लगी एक स्टैण्डी रखी गई थी। इसके सामने महिला शिक्षिकाओं तथा छात्राओं ने उत्साहपूर्वक खड़े होकर सेल्फी ली और उससे लगी हुई वॉल पर अपनी अभिव्यक्तियाँ उकेरकर बड़े ही उत्साह एवं आत्मविश्वास से अपने महत्वपूर्ण सामाजिक अस्तित्व का प्रमुखता से परिचय दिया। इस अवसर पर कॉलेज के इंटरनेशनल स्टूडेंट्स ने भी अपनी सक्रीय भागीदारी दी।
कार्यक्रम के दौरान संतोष रूंगटा समूह के भिलाई कैम्पस में संचालित कॉलेजों रूंगटा कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी, रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज, रूंगटा कॉलेज आॅफ फार्मास्यूटीकल साइंसेस एण्ड रिसर्च, जी.डी. रूंगटा कॉलेज आॅफ साइंस एण्ड टेक्नालॉजी के समस्त फैकल्टी मेम्बर्स तथा स्टूडेंट्स उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *