अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत स्पर्श मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल में हुआ मॉकड्रिल

Fire service dayभिलाई। स्पर्श मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल में सोमवार को अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया। इसके साथ ही अग्नि शमन सेवा सप्ताह के तहत जागरूकता अभियान प्रारंभ हो गया। इस अवसर पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया जिसमें सभी संबंधित जनों ने भागीदारी दी। अग्नि सुरक्षा अस्पताल की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से है। उल्लेखनीय है कि 14 अप्रैल से देशभर में अग्नि शमन सेवा सप्ताह मनाया जाता है। इससे आगजनी से बचने के लिए किए जाने वाले उपायों के साथ साथ अग्नि दुर्घटना होने पर किए जा सकने वाले उपायों की भी चर्चा की जाती है। अस्पतालों में यह एक संवेदनशील विषय होता है जहां अनेक रोगी ऐसी स्थिति में नहीं होते कि वे स्वयं अपनी मदद कर सकें। इस लिहाज से अग्नि शमन सेवा यहां सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय बन जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *