एईआरबी प्रायोजित राष्ट्रीय सेमीनार में एमजे की सीमा को द्वितीय पुरस्कार

AERB Prize to Seema Kashyapभिलाई। एटमिक एनर्जी रेगुलेटरी बोर्ड (एईआरबी) द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय सेमीनार में एमजे कालेज आफ फार्मेसी की सीमा कश्यप को उनके प्रजेन्टेशन के लिए द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इस सेमीनार का आयोजन रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी द्वारा किया गया था। सीमा को यह पुरस्कार रीसेन्ट अडवांसमेन्ट्स एंड हजार्ड्स आफ रेडियो फार्मास्युटिकल्स इन डिजीज मैनेजमेंट पर उनकी प्रस्तुति के लिए दिया गया।परमाणु ऊर्जा नियामक परिषद (AERB) का गठन देश भर में नाभिकीय एवं विकिरण संरक्षा के क्षेत्र में नियामक व संरक्षा प्रकार्यों को संपन्न करने के लिये नवंबर, 1983 में किया गया था। अपने कार्यक्रम के एक अंग के रूप में नाभिकीय एवं विकिरण संरक्षा अनुसंधान को अनुदान देना व प्रोत्साहित करना भी एईआरबी का एक उद्देश्य है। एईआरबी विश्वविद्यालयों एवं अन्य अनुसंधान संस्थानों के वैज्ञानिकों को अपनी रूचि की अनुसंधान परियोजनाओं के लिये अनुदान देता है। परियोजनाओं के प्रस्तावों की समीक्षा संरक्षा अनुसंधान कार्यक्रम समिति  द्वारा की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *