बदल रहा प्ले स्कूल का चेहरा, इंदू आईटी स्कूल में समरपूल पार्टी

INDU IT School Play Poolभिलाई। नए-नए प्रयोगों से इन दिनों प्ले स्कूल का चेहरा काफी बदल गया है। बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा देने की नीति का दायरा इतना बड़ा हो चुका है कि अब नौनिहाल स्कूल जाने के नाम पर रोने के बजाय वहां जाने के लिए मचलने लगे हैं। इसीका एक उदाहरण दिखा इंदू आईटी स्कूल में जहां नन्हें बच्चों ने प्ले पूल का जमकर लुत्फ उठाया।INDU IT School Play Poolइंदु आईटी स्कूल में कक्षा नसर्री से केजी-2 तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने गर्मी का लुत्फ उठाते हुए स्कूल प्रागंन में ही निर्मित स्विमिंग पूल में शिक्षकों के संरक्षण में स्विमिंग का आनंद लिया। बच्चों ने पूल स्लाइडिंग, म्यूज़िक डान्स व बॉल्स खेलते हुए स्विमिंग का भरपूर आनंद उठाया। इस अवसर पर शाला के डायरेक्टर एसएम उमक, डायरेक्टर श्रीमती मीनल उमक, यशोवर्धन उमक, प्राचार्य आलोक श्रीवास्तव, कक्षा इंचार्ज श्रीमती शिम्पी भट्टी नें बच्चों का उत्साह बढ़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *