‘बीते हुए लम्हो की कसम साथ तो होगी’ रूंगटा ग्रुप में फेयरवेल पार्टी

RUNGTA COLLEGE FAREWELLभिलाई। संजय रुंगटा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्युशन द्वारा संचालित आर वन रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज एवं जी.डी रुंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज के सभी ब्रांचो के जूनियर छात्रों ने अपने सीनीयर छात्रों को विदाई पार्टी दी। इस कार्यक्रम में करीब 1000 छात्रों ने शिरकत दी। इस दौरान छात्रों के चेहरे पर सांथियों से बिछडने का गम व पढाई पुरी करने की खुशी दिखी। ग्रुप चेयरमेन श्री संजय रुंगटा ने अपने संदेश में युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए निरंतर सफलता प्राप्ति हेतु अपनी शुभकामनाऐ दी।FAREWELL PARTYइस दो दिवसीय आयोजन में बी.ई. के छात्र नयन कुमार ने अपने गीतों से खुब समां बांधा। इस वर्ष भी संजय रुंगटा समुह के कॉलेजो में कैंपस प्लेसमेंट में स्टुडेंट्स को अच्छे जॉब आफर्स मिले है। कैम्पस प्लेसमेंट हेतू आई विभिन्न सेक्टर्स की प्रमुख नेशनल तथा मल्टीनेशनल कंपनी जैसे विवो मोबाईल, मोतिफ इंडिया, कोलेबरा, टेक महिन्द्रा, एस जी एस टेक्नोलॉजी, मिंडा, एडविक हाइटेक, आई सी आई सी आई बैंक, रजत ग्रुप, ग्रोबससाफट, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा जैसी प्रमुख कंपनीयों में सिलेक्ट होकर जॉब सेक्टर में प्राप्त सफलता से आत्मविश्वास से भरे सीनीयर स्टुडेंट्स के चेहरे खुशी से दमक रहे थे और इस सफलता का उन्होने जमकर जश्न मनाया। मिलने बिछुडने के इस मिश्रित माहौल में छात्र-छात्राओं ने जमकर मस्ती की जिसमें डीजे की मधुर स्वर लहरियों में माहौल को और भी खुशगवार बना दिया। इस मौके पर छात्रो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम में मिस्टर एवं मिस फेयरवेल का चयन किया गया जिसमें मिस्टर जय व मिस सपना (कम्प्युटर सांईस, आर.एस.आर ),मिस्टर नयन व मिस मुस्कान (सिविल ब्रांच, आर.एस.आर),मिस्टर अभिषेक व मिस प्रियल (ईईईब्रांच,आर.एस.आर),मिस्टर विहंगम व मिस थिरिन (सिविल ब्रांच, जी.डी.आर),मिस्टर आकाश व मिस निशा (मेकेनिकल ब्रांच, जी.डी.आर), मिस्टर रामचरण व मिस अपिर्ता (कंम्प्युटर सांईस, जी.डी.आर) चुनेगए । इस कार्यक्रम में प्रिंसिपल डॉ. संजीव श्रीवास्तव संहित समुह के दोनो इंजिनियरिंग कॉलेजो के समस्त विभागों के एच ओ डी तथा फैकल्टी मेंबर्स उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *