ब्रह्माकुमारीज में मिडिल के विद्यार्थियों के लिये समर कैम्प 21 अप्रेल से

Brahmakumaris Utkarsh-19भिलाई। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के शिक्षा प्रभाग द्वारा पीस आडिटोरियम, सेक्टर-7 में कक्षा छठवीं, सातवीं एवं आठवीं के विद्यार्थियों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए समर कैम्प ‘उत्कर्ष-2019’ का आयोजन किया गया है जो इस बार रविवार 21 अप्रेल से 1 मई तक प्रति दिन पालकगणों के विशेष आग्रह पर संध्या 05:30 बजे से 7:30 बजे तक चलेगा। Brahmakumaris Utkarsh-19 Summer Campसमर कैम्प में भाग लेने हेतु नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन 18 अप्रेल तक संस्था में आकर कराया जा सकेगा। इस समर कैम्प के अंतर्गत एकाग्रता, स्मरण शक्ति बढ़ाने के उपाय, दिव्य गुणों की धारणा के लिए अनुभवी ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा प्रेरणादायी उद्बोधन होंगे एवं मेडिटेशन सिखाया जायेगा। इसके अलावा इस समर कैम्प में बच्चों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारियाँ दी जायेंगी। सफल व्यक्तित्व द्वारा अपने सफलतम जीवन का अनुभव भी बच्चों के सम्मुख रखा जायेगा। वैल्यू बेसड विभिन्न खेलों द्वारा एक्सासाईज करा कर बच्चों को दिव्य गुण धारण करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। इस समर कैम्प के बारे में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 9407739841 पर भी सम्पर्क किया जा सकेगा। विदित हो कि यह समर कैम्प विगत 15 वर्षों से निरंतर सफलता पूर्वक आयोजित हो रहा है।
इस समर कैम्प में बच्चों को विशेष मेडिटेशन द्वारा भविष्य में आने वाली चुनौतियों के लिए मनोबल में वृद्धि करवाई जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *