रूंगटा पब्लिक स्कूल में मास्टर शेफ प्रतियोगिता का आयोजन

Master Chef RPSभिलाई। रूंगटा पब्लिक स्कूल में 12 अप्रैल को ब्रिटिश काउंसिल (आईएसए) द्वारा संचालित गतिविधियों की शृंखला में मास्टर शेफ (कुकिंग शो) प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें कक्षा सातवीं, आठवीं और नवमी की छात्र -छात्राओं ने अपने-अपने सदन का प्रतिनिधित्व करते हुए खाना-खजाना में एक नए जोश के साथ भागीदारी दी। भारत और अफ्रीका की रसोई के स्वादिष्ट पकवानों और विभिन्न व्यंजनों को बनाने में बच्चों ने अपनी रूचि दिखाते हुए बहुत सी जानकारियां हासिल कीं। British Councilउत्साह और खु़शी के साथ ही अपनी अपनी कला को इंडियन फूड, आॅरेंज बासुंदि, श्रीखंड, मिसल पाव, कॉर्न कटलेट और आफ्रीकन फूड वेगन जौल आॅफ राइस, स्माल सागना, चाकालाका रेसिपी के माध्यम से निखारा।
विद्यालय प्रमुख अरुप मुखोपाध्याय ने बच्चों के कार्य की सराहना करते हुए सफल कार्यक्रम की प्रशंसा की। ब्रिटिश काउंसिल कोर्डीनेटेर (आईएसए) दीप्ती सिंग और कार्यक्रम संचालक पारोमिता मुखर्जी ने कुकिंग से संबंधित अपने अपने अनुभव को साझा करते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया और निर्णायकों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *