शंकराचार्य महाविद्यालय में महिलाओं को सैनिटरी पैड बनाने का प्रशिक्षण

Sanitary Napkin Manufacturingभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, भिलाई द्वारा आंध्रा महिला मंडल के स्थापना दिवस के अवसर पर मंडल की महिलाओं को घर पर ही सैनिटरी पैड बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण को श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की डॉ. जयश्री वाकणकर, श्रीमती शिल्पा कुलकर्णी एवं विनिता वैष्णव द्वारा दिया गया। इन्होंने बताया कि किस तरह घर पर उपलब्ध पुराने सूती कपड़ों को सेनेटाइज कर उससे नैपकीन बनाए जा सकते है। कार्यक्रम में आंध्रा महिला मंडल की अध्यक्ष पी.पद्मा, अन्नता लक्ष्मी एवं महिला मंडल की वरिष्ठ सदस्य भी उपस्थित थी। इस सामाजिक कार्य एवं पशिक्षण का श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रक्षा सिंह, अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने प्रशंसा एवं सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *