संतोष रूंगटा कैम्पस में भावी इंजीनियर्स की फेयरवेल पार्टी ला-रेवेदरे में मचा धमाल

Santosh Rungta Farewellभिलाई। मंगलवार देर रात तक संतोष रूंगटा कैम्पस में डीजे मारिया ने ऐसा माहौल बनाया कि वातावरण ऊर्जामय हो गया। यह अवसर था संतोष रूंगटा समूह द्वारा भिलाई के कोहका में संचालित आरसीइटी तथा आरईसी के इंजीनियरिंग के छठवें सेमेस्टर के स्टूडेंट्स ने आठवें सेमेस्टर के अपने 2015-2019 बैच के बीई कोर्स के सीनियर स्टूडेंट्स को दी गई फेयरवेल पार्टी ला-रेवेदरे का। ठंडी हवा के झोंकों ने माहौल को और भी खुशगवार बना दिया।Farewell Partyमुम्बई से आई प्रख्यात डीजे मारिया के हाई एनर्जी परफॉरमेंस के दौरान एक के बाद एक धमाकेदार रोमांटिक गीतों आँखें खुली हो या हो बंद दीदार उनका होता है…., गली-गली में फिरता है तु बनके क्यूं बंजारा…., मुझे मार गया कम्बख्त इश्क…. आदि प्रस्तुतियों ने ऐसा समां बांधा कि युवा झूमने लगे। आरसीईटी तथा आरईसी में संचालित विभिन्न इंजीनियरिंग ब्रांचेस के स्टूडेंट्स के इस संयुक्त कार्यक्रम में करीब 1500 स्टूडेंट्स ने शिरकत की। इस वर्ष भी संतोष रूंगटा समूह के कॉलेजों में कैम्पस प्लेसमेंट में स्टूडेंट्स को अच्छे जॉब आॅफर्स मिले हैं। कैम्पस प्लेसमेंट हेतु आई विभिन्न सेक्टर्स की प्रमुख नेशनल तथा मल्टीनेशनल कंपनियों जैसे एक्सेंचर, कॉग्नीजेण्ट, टीसीएस, सैप लैब, टेक-महिन्द्रा, विप्रो, अपील सॉफ्ट जैसी प्रमुख कंपनियों में सिलेक्ट होकर जॉब सेक्टर में प्राप्त सफलता से आत्मविश्वास से भरे सीनियर स्टूडेंट्स के चेहरे खुशी से दमक रहे थे और इस सफलता का उन्होंने जमकर जश्न मनाया।
संतोष रूंगटा समूह के चेयरमेन संतोष रूंगटा ने अपने संदेश में युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए निरंतर सफलता प्राप्ति हेतु अपनी शुभकामनायें दीं। उन्होंने कहा कि अपने जीवन में जहां पर भी जायें संस्था में प्राप्त शिक्षा तथा संस्कारों से अपने माता-पिता, राज्य तथा देश का नाम रोशन करें। मौके पर आरसीईटी के वाईस प्रिंसिपल श्रीकांत बुर्जे, डीन इसीएस प्रो. एस. भारती, डीन स्टूडेंट सेक्शन डॉ. मनोज वर्गीस, प्रबंधक जनसंपर्क सुशांत पंडित सहित समूह के दोनों ही इंजीनियरिंग कॉलेजों के समस्त विभागों के डीन, एचओडी तथा फैकल्टी मेम्बर्स उपस्थित थे।
इससे पूर्व कार्यक्रम का प्रारंभ संतोष रूंगटा समूह के भिलाई कैम्पस के बीई कोर्स के जूनियर्स द्वारा सीनियर्स का वेलकम ढोल नगाड़ों के साथ टीका लगाकर तथा पुष्प वर्षा कर किया गया। फेयरवेल पार्टी में भाग लेने सज-धज कर आये स्टूडेंट ग्रुप फोटो और मोबाइल तथा सेल्फी स्टीक से सेल्फी लेते नजर आये ताकि स्टूडेंट्स लाइफ के इन यादगार सुनहरे पलों को कैमरें में कैद कर हमेशा के लिये संजोया जा सके।
स्टूडेंट्स द्वारा दी गई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विदाई की बेला से जुड़े सिलेक्टेड सॉंग्स तथा कॉलेज लाइफ से जुड़ी नाट्य प्रस्तुतियों के प्रदर्शन के दौरान कई बार स्टूडेंट्स अत्यंत भावुक हो गये। कुल मिलाकर अपने साथियों से बिछुड़ने का गम, परिवार से मिलने की खुशी, प्रोफेशनल के रूप में कैरियर बनाने की उमंग लिये हॉस्टल व कैम्पस लाईफ की यादें, शरारतें आदि की समारोह में पूर्ण छाप दिखी। जूनियर्स ने अपने स्टूडेंट्स को विभिन्न टाईटल्स से नवाजा वहीं कार्यक्रम के अंत में शानदार डिनर की व्यवस्था थी। स्टूडेंट्स द्वारा स्टूडेंट्स के लिये आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन स्टूडेंट्स हीना शेख, मोहिनी शर्मा, विशाखा साहू, अनुप्रिया वर्मा, श्रेष्ठा जोशी, मानसी सत्कार, आयुष बजाज, अपूर्वा श्रीवास्तव ने किया। स्टूडेंट्स अपने साथ कॉलेज जीवन की सुनहरी यादों के साथ विदा हुए। गौरतलब है कि इस इवेंट का नाम ला-रेवेदरे एक रामानियन शब्द के आधार पर रखा गया था जिसका अर्थ अंग्रेजी में गुडबाय होता है।
रूंगटा कॉलेज आॅफ इंजीनियरींग एण्ड टेक्नोलॉजी (आरसीइटी) तथा रूंगटा इंजीनियरींग कॉलेज (आरइसी) के फायनल इयर के इन इंजीनियंरींग कोर्स के स्टूडेंट्स को निम्न टाइटल्स से नवाजा गया:
मिस्टर एण्ड मिस एकेडेमिशियन: (आॅटोमोबाइल ब्रांच) : आरसीइटी – हिमांशु अग्रवाल, पी.टी. कृति, (इइइ ब्रांच) : आरसीइटी – मनीष कुमार पाण्डेय, शैला नारखेड़े (इटीएण्डटी ब्रांच) : आरसीइटी – रौनक कन्नौजे, पूजा दुबे (आईटी ब्रांच) : आरसीइटी – श्रिया झा (इलेक्ट्रिकल ब्रांच) : आरसीइटी – मयंक राठौर, नीता पाटले, आरइसी – शुभम तिवारी, रीतू शर्मा (सिविल ब्रांच) : आरसीइटी – विनय कुमार देवांगन, नेहा गुप्ता, आरइसी – आकाश खटवानी, चंचल साहू, (मैकेनिकल ब्रांच) : आरसीइटी – प्रिंस एबीसन, प्राची वर्मा, आरइसी – राहुल पाल, गरीमा पाण्डेय, (कंप्यूटर साइंस ब्रांच): आरसीइटी – अंकुश गजानन अरूदकर, प्राची अग्रवाल, आरइसी – रेहान सुहैब, दिव्या अग्रवाल, मिस्टर एण्ड मिस एक्स्ट्रा करिक्यूलर : आरसीइटी – मनीष तोड़ी (कम्प्यूटर साइंस) (संयुक्त रूप से) आरइसी – अनामिका डे (कम्प्यूटर साइंस), मिस्टर एण्ड मिस स्पोर्ट्स : आरसीइटी – रीतेश कुमार जायसवाल (मैकेनिकल), पी भास्कर साईं राम (मैकेनिकल) (संयुक्त रूप से) – कविता साहू (सिविल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *