सियान सदन में शास्त्रीय संगीत समारोह, बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति

Classical Musicभिलाई। संगीत संकल्प भिलाई शाखा एवं भातखंडे संगीत शिक्षा केन्द्र भिलाई द्वारा प्रस्तुत शास्त्रीय संगीत समारोह नेहरूनगर स्थित सियान सदन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। इस कार्यक्रम को भातखंडे संगीत शिक्षा केन्द्र के 19वां वार्षिक उत्सव के रूप में मनाया गया। संगीत विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा शास्त्रीय रागों पर आधारित कुछ सुमधुर गीत की प्रस्तुति हुई। इसी क्रम में दो बार तबला वृंदवादन की प्रस्तुति हुई जो लाजवाब था। दो वृंदवादन में से एक में 20 बच्चों ने तो दूसरे तबला वृंदवादन में 13 बच्चों ने एक साथ तबला वादन प्रस्तुत किया। इस संगीतमय प्रस्तुति को सफलतापूर्वक संचालन श्रीमती अल्वा बैद्य एवं स्वपन बैद्य ने किया। इसमें भाग लेने वाले बच्चों में इशिता, नियति, स्वरा, विधि, ज्योत्सना, अदिती, हरषिता, ब्रम्हजोत, नम्रता, बणिर्ता, कौएना, स्नेहा, अरित्रि, अंकित, लुइस जोस, मयंक, सांईनाथ, आराध्य, रित्विक, आद्या, अरचित, अनुव्रत, अवशय, रनविजय, हरषित, कमलजीत, रणवीर, हरजीत सिंह सिद्धु, निखिल, संजुवता, कृतिक, कृष्णा, प्रकाश, गुरप्रीत, जसमीत, चित्रांश, गोकुल, प्रणील, अनुराग, डॉ. ललीत, एन.डी. श्रीवास्तव आदि शामिल थे।
इसके पश्चात संगीत संकल्प का राष्ट्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत आमेदाबाद से पधारे डॉ. श्रीमती मोनिका शाह का राग यमन पर आधारित शास्त्रीय गायन की सुमधुर प्रस्तुति हुई। यमन रागों में विलंबित एवं द्रुत खयाल पेश करने के बाद इन्होंने ठुमरी एवं भजन प्रस्तुत किया। डॉ. मोनिका शाह प्रख्यात शास्त्रीय गायिका प्रयात गिरिजादेवी की शिष्या है। इसके साथ तबले पर संगीत किया। संगीत संकल्प भिलाई शाखा के निदेशक एवं भातखंड संगीत शिक्षा केन्द्र के संचालक मशहूर तबलावादक स्वपन बैद्य ने किया। हारमोनियम पर संगीत रायपुर से पहुंचे भरत राजा ने किया। उद्घोषिका के रूप में कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालन श्रीमती सुष्मिता कोले ने किया। इस शास्त्रीय संगीत समारोह को सफल बनाने हेतु महत्वपूर्ण योगदान नंदगोपाल श्रीवास्तव, डॉ. ललीत बराओ, मनीष चौरसिया, सोमेश्वर राव, अजित सिंह सिद्धु, अशोक कुमार, श्रीमती सुष्मिता कोले, श्रीमती अल्वा बैद्य एवं एन.ए. रमेश अय्यर ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *