स्नातकोत्तर परीक्षाओं में गर्ल्स कालेज की छात्राओं का उत्कृष्ट रहा प्रदर्शन

Girls PG College Meritदुर्ग। शासकीय डॉ. वा. वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग की छात्राओं ने दिसंबर 2018 में आयोजित की गई हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की सेमेस्टर परीक्षाओं में उत्कृष्ठ परिणाम दिया है। गृहविज्ञान संकाय का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा। एम.एससी गृहविज्ञान प्रथम सेमेस्टर में कु. अनंदिता बिश्वास ने सर्वाधिक 84.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। एम.एससी तृतीय सेमेस्टर में कु. कुसुमलता ने सर्वाधिक 75.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। एम.ए. गृहविज्ञान तृतीय सेमेस्टर में कु. जेमिनी सरगम ने 65 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। एम.एससी भौतिकशास्त्र का भी परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा। प्रथम सेमेस्टर में कु. तुलजा साहू ने 72 प्रतिशत तथा तृतीय सेमेस्टर में कु. सोफिया फातिमा ने सर्वाधिक 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
एम.एससी प्राणीशास्त्र प्रथम सेमेस्टर में कु. प्रीति डड़सेना ने सर्वाधिक 75 प्रतिशत अंक तथा तृतीय सेमेस्टर में कु. स्नेहा मोहन ने सर्वाधिक 65.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
एम.ए. अथर्शास्त्र प्रथम सेमेस्टर में कु. भूमिका तिवारी ने सर्वाधिक 71 प्रतिशत तथा तृतीय सेमेस्टर में कु. प्रियंका साहू ने 67 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
इसी तरह एम.ए. राजनीतिशास्त्र प्रथम सेमेस्टर में कु. तामेश्वरी तथा तृतीय सेमेस्टर में कु. ललीमा ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किये।
सेमेस्टर परीक्षाओं में एम.ए. अंग्रेजी एवं समाजशास्त्र का भी परिणाम शतप्रतिशत रहा। छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी एवं प्राध्यापकों ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *