Dr-Kirti-Kaura

Menstrual Hygiene Day

भिलाई। माहवारी एक सामान्य प्राकृतिक प्रक्रिया है जिसका सही प्रबंधन कर असुविधाओं एवं बीमारियों से बचा जा सकता है। इस दौरान असावधानी और अस्वच्छता आपको न केवल शर्मिंदा कर सकती है बल्कि बीमार भी बना सकती है। यह कहना है कि स्पर्श मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कीर्ति कौरा का। डॉ कीर्ति ने बताया कि माहवारी को लेकर समाज कभी भी सहज नहीं रहा। इस विषय में माताएं भी अपनी बेटियों को समय रहते सचेत नहीं करतीं जिसके कारण पहला पीरियड एक हादसे जैसा हो जाता है। किशोरावस्था के प्रारंभ में ही बेटी को इसके बारे में पूरी जानकारी दे कर उसे इस स्थिति से बचाया जा सकता है।

Full size460 × 299

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *