गर्ल्स कालेज में नए सत्र में बढ़ी सीटें, 1050 छात्राओं को मिलेगा प्रवेश

Patankar Girls College Admissionदुर्ग। शासकीय डॉ वावा पाटणकर कन्या महाविद्यालय में नए सत्र के लिए सभी निकायों में सीटों की वृद्धि की गई है। प्राचार्य डॉ सुशील चंन्द्र तिवारी ने बताया कि सीटों में वृद्धि का प्रस्ताव भेजा गया था जिसे विश्वविद्यालय ने स्वीकार कर लिया है। इसके तहत बीकाम में 50 सीटों की वृद्धि की गई है। बीएससी बायो में अब 150 तथा बीएससी गणित में 100 छात्राओं को प्रवेश मिल सकेगा। डॉ तिवारी ने बताया कि बीएससी कम्प्यूटर साइंस में 50, पीजीडीसीए में भी 20 सीटों की वृद्धि की गई है। एमए की सभी कक्षाओं में 10-10 सीटें बढ़ाई गई हैं। विषय चयन एवं करियर संबंधी मार्गदर्शन के लिए हेल्पडेस्क की व्यवस्था की गई है। प्रवेश सूची गुणानुक्रम के अनुसार महाविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
डॉ तिवारी ने बताया कि प्रति वर्ष महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा एवं सामाजिक संस्थाओं तथा एलुमनी संगठन द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु सहायता भी उपलब्ध कराई जाती है। विश्वविद्यालय के निर्देशों के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की जावेगी, जिसके लिए विभिन्न समितियों का गठन किया जा चुका है। कला संकाय में डॉ डीसी अग्रवाल, वाणिज्य संकाय में डॉ अनिल जैन, विज्ञान संकाय में डॉ आरती गुप्ता तथा गृह विज्ञान में डॉ अमिता सहगल संयोजक बनाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *