नेहरू नगर में पल्स हॉस्पिटल का शुभारंभ, पेडियाट्रिक्स में आएगी क्रांति

Pulse Hospital Inaugurated in Bhilaiभिलाई। नेहरू नगर चौक के करीब अत्याधुनिक पल्स हॉस्पिटल का आज रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर के प्रबंध संचालक डॉ संजीव दवे ने विधिवत उद्घाटन किया। इस अस्पताल में शिशु रोगों की चिकित्सा की राज्य की सबसे उम्दा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। पल्स के आईसीयू की समानांतर निगरानी रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के इंटेंसिविस्ट ऑनलाइन करेंगे। डॉ संदीप दवे ने पल्स हॉस्पिटल का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह अंचल की मांग को पूरी करेगा। टीयर-2 सिटीज में इसी तरह की दो या तीन सुपरस्पेशालिटी वाले अस्पताल ही अफोर्डेबल होते हैं। Pulse-Hospital-Inauguration Pulse-Hospital Pulse Hospitalpoised to be the best neonatal care hospital in chhattisgarhपल्स की टीम न केवल मेहनती और समर्पित है बल्कि उसके पास पर्याप्त अनुभव भी है। उन्होंने अस्पताल को उत्तरोत्तर प्रगति की शुभकामनाएं भी दीं।
पल्स हॉस्पिटल की विशेषताओं की चर्चा करते हुए अस्पताल के निदेशक डॉ सत्येन डी ज्ञानी ने बताया कि यहां क्रिटिकल नवजातों की चिकित्सा के लिए आधुनिकतम उपाय किये गये हैं। यह अंचल का प्रथम अस्पताल होगा जहां नियोनेटल हाइपोथर्मिया यूनिट होगी जिसमें शिशु के शरीर के तापमान को स्थिर रखने की सुविधा होती है। इसी तरह यहां इनहेल्ड नाइट्रोजन ऑक्साइड (पीपीएचएन) के साथ साथ कई-कई दिनों तक धीमी गति से डायलिसिस करने वाली सीआरआरटी की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
अस्पताल में पीडियाट्रिशियन्स की सशक्त टीम है जिसमें डॉ रंजन बोपर्डिकर, डॉ एपी सावंत, डॉ नितेश दुआ, डॉ अजय अगाड़े, डॉ अंकुर परगनिहा, डॉ  बिभुदत्त मिश्रा, डॉ सत्येन ज्ञानी शामिल हैं।   ट्रामा एवं न्यूरोसर्जरी विभाग में डॉ राजन तिवारी, डॉ अमित मुखर्जी, डॉ मनीष चौरसिया, डॉ हर्षित गोयन्का एवं डॉ डी सुनील शामिल हैं। फिजियोथेरेपी में डॉ शिप्रा पाटनकर एवं डॉ दिव्या साहू अपनी सेवाएं देंगी। स्त्री एवं प्रसूति विभाग में डॉ रीमा छत्री, डॉ करुणा कश्यप एवं डॉ निवेदिता मंडल की मजबूत टीम है। पैथोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग की जिम्मेदारी डॉ कृतिका ज्ञानचंदानी संभालेंगी। डेन्टल, ईएनटी एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग में डॉ एसके दासरॉय, डॉ आईएच खान, डॉ अमरीश गर्ग, डॉ प्रियल बिल्लारी तथा रेडियोलॉजी में डॉ नीरजा जैन सुधाकर अपनी सेवाएं दे रही हैं।
सुबह डॉ कृतिका एवं डॉ सत्येन ज्ञानी जोड़े से पूजा पर बैठे। अक्षय तृतीया के मौके पर हुए इस अस्पताल के उद्घाटन पर शहर के लगभग सभी नामचीन चिकित्सक उपस्थित हुए। धन्यवाद ज्ञापन डॉ राजन तिवारी ने दिया।

One thought on “नेहरू नगर में पल्स हॉस्पिटल का शुभारंभ, पेडियाट्रिक्स में आएगी क्रांति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *