शंकराचार्य महाविद्यालय के गणित विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

SSMV Maths Departmentभिलाई। मैथेमैटिक्स एंड स्टेटिस्टिक्स अवेयरनेस मंच 2019 तक तहत श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई में गणित विभाग द्वारा गणित एवं सांख्यिकी जागरूकता महीना मनाया गया। इसमें सभी एम.एस.सी. द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के विद्याथिर्यों ने भाग लिया तथा अप्रैल महीने में गर्मी के बढ़ते तापमान पर ग्राफ बनाकर चार्ट प्रस्तुत किया गया। जिसमें कि अप्रैल महीने में दिन-ब-दिन बढ़ती गर्मी को दर्शाया गया है, इसकी सहायता से हम आने वाले मौसम का पूर्वानुमान कर सकते हैं तथा विद्याथिर्यों को गणित एवं सांख्यिकी में कुशल बनाया जा सकता है। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंह ने विद्याथिर्यों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्याथिर्यों में नई ऊर्जा का संचार करते हैं। उनकी पर्यावरण एवं गणित दोनों के प्रति समझ विकसित करते हैं। महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम की हम सभी को आवश्यकता है तथा सभी को अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करना चाहिए। इस कार्यक्रम में गणित विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव, अल्का देवी मिश्रा, श्रीमती पूर्णिमा तिवारी, श्रीमती उषा साव उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *