संतोष रुंगटा कैम्पस में जॉब फेयर ‘प्लेसमेंटनामा’ 16-18 मई तक, 1500 से अधिक मौके

Campus Placementभिलाई। संतोष रूंगटा समूह (आर-1)द्वारा मेगा जॉब फेयर प्लेसमेंटनामा का आयोजन 16 से 18 मई, 2019 को भिलाई तथा रायपुर कैम्पस में किया जा रहा है। प्लेसमेंटनामा का उदृदेश्य युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है जिसमें इन्हें 1500 से अधिक जॉब आॅपरच्यूनिटीज मिलेंगी। इसमें कॉग्नीजेंट, विप्रो, इन्फोसिस, टेक महिन्द्रा, थर्मेक्स, असाही ग्लास, जस्ट डायल सहित 20 से अधिक विख्यात नेशनल तथा मल्टी-नेशनल कंपनियां जॉब आॅफर करेंगी।उल्लेखनीय है कि संतोष रूंगटा (आर-1) कैम्पस, भिलाई-रायपुर ने मध्य भारत में एकाडमिक परफॉरमेंस तथा कैम्पस प्लेसमेंट के क्षेत्र में अपने सतत् उत्कृष्ट प्रदर्शन से निरन्तर उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं। समूह द्वारा राज्य के तमाम महाविद्यालयों में अध्ययनरत् युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिये अपने सामाजिक निगमित उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत् समूह के तहत यह आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के अंतर्गत 16 व 17 मई को संतोष रूंगटा समूह के भिलाई के कोहका-कुरूद रोड स्थित कैम्पस में तथा 18 मई को राजधानी रायपुर के नंदनवन के समीप स्थित एजुकेशनल कैम्पस में प्लेसमेंटनामा का आयोजन होगा। इस मेगा जॉब फेयर में राज्य के समस्त कॉलेजों के आर्ट्स, साइंस, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट तथा फार्मेसी कोर्सेस के वर्ष 2017 से 2019 बैच के स्टूडेंट्स भाग ले सकते हैं। प्लेसमेंटनामा हेतु पार्टिसिपेशन तथा रजिस्ट्रेशन की संपूर्ण प्रक्रिया पूर्णत: नि:शुल्क रखी गई है। इस आयोजन में भाग लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स हेतु प्लेसमेंटनामा डॉट रूंगटा डॉट एसी डॉट इन पर आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन जारी है। अधिक जानकारी हेतु मोबाइल नं. 9200055519 तथा 9200055578 पर संपर्क किया जा सकता है।
गौरतलब है कि विगत छ: वर्षों से समूह द्वारा आयोजित किये जा रहे इस प्लेसमेंटनामा इवेंट के माध्यम से विभिन्न कॉलेजों के प्रतिवर्ष 2000़़ से अधिक उच्च तथा तकनीकी शिक्षा प्राप्त युवाओं को सिलेक्ट कर विभिन्न सेक्टर्स की प्रमुख कंपनियों द्वारा जॉब आॅफर किये जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *