एमजे कालेज में तम्बाकू निषेध दिवस पर प्राध्यापकों ने ली शपथ

MJ College No Tobacco Dayभिलाई। एमजे कालेज में आज विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर तम्बाकू का उपयोग नहीं करने और न ही किसी परिचित को करने देने की शपथ दिलाई गई। विश्वविद्यालय के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ कुबेर सिंह गुरुपंच ने प्राध्यापकों को शपथ दिलाई। उल्लेखनीय है कि तम्बाकू के किसी भी रूप में सेवन का स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। बड़ी संख्या में लोग मुंह, भोजन नली, आमाशय एवं आंतों के छालों से जूझते हैं। धूम्रपान करने वाले लोगों में रक्त विकार, फेफड़े एवं हृदय संबंधी रोग भी हो जाते हैं। तम्बाकू कैंसर जैसी भयानक बीमारी का भी एक बड़ा कारण है।महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीलेखी विरुलकर के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ श्वेता भाटिया, वीके चौबे, सी कन्नम्मल, ममता राहुल, रंजीता सिंह, उमिर्ला यादव, चंद्रकांता, अंशुल राम, प्रवीण कुमार, सीमा कश्यप, गायत्री गौतम, तारामती डोंगरे, डैनियल तमिलसेलवन, दीपक रंजन दास आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *