पर्यावरण दिवस पर साइंस कालेज की एनएसएस इकाई ने रोपे पौधे

Science College Durg NSSभिलाई। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर साइंस कालेज, दुर्ग के प्राचार्य डॉ. एम.ए. सिद्दीकी द्वारा महाविद्यालय के उद्यान में वृक्षारोपण नीम, करौंदा आदि पौधों का वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. ओ.पी. गुप्ता, डॉ. वेदवती मंडावी, डॉ. पूर्णा बोस, डॉ. ए.के. पाण्डेय, डॉ. ज्योति धारकर, डॉ. तरलोचन कौर, डॉ. एस.डी. देषमुख, डॉ. के.आई. टोप्पो, डॉ. विजय लक्ष्मी नायडू, आदि शामिल थे।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री जनेन्द्र कुमार दीवान एवं डॉ. दुर्गेष कोटांगले ने छात्र-छात्राओं को बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया। पर्यावरण की बढ़ती समस्या सम्पूर्ण विष्व के लिए भयावह है। इस समस्या से निजात पाने तथा भावी पीढ़ी के लिए अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाकर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया गया, क्योंकि पर्यावरण की रक्षा से ही हम सब सुरक्षित रह सकेगें। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *