विश्व पर्यावरण दिवस पर स्पर्श मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल में रोपे पौधे
भिलाई। स्पर्श मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपना योगदान करते हुए अस्पताल परिसर में पौधे लगाए। मेडिकल सुपरिंटेन्डेंट डॉ संजय गोयल ने इस अवसर पर कहा कि तापमान में लगातार हो रही वृद्धि, निरंतर प्रदूषित हो रही हवा एवं ओजोन की परत में हो रही क्षति के मद्देनजर यह सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है कि पर्यावरण को बचाने में व्यक्तिगत एवं सामूहिक भागीदारी दें।
डॉ गोयल की अगुवाई में इस अवसर पर स्पर्श की टीम ने जहां जहां संभव हो सका गमलों में ऐसे पौधे लगाए जो वायु के शुद्धिकरण का काम करते हैं। डॉ गोयल ने स्पर्श परिवार के सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे अपने अपने घरों में भी पौधे लगाएं तथा उनका संरक्षण करें। जहां कहीं भी नमी युक्त खाली स्थान दिखे वहां पौधे लगाएं तथा शहर को हरा भरा बनाने में अपनी हिस्सेदारी दें। यह न केवल स्वयं अपनी पीढ़ी के लिए बल्कि आने वाली पीढ़ियों के जीवन धारण के लिए आवश्यक है।












