वृक्षारोपण के लिए तैयार हो रहा खाद, बीज और गोला; भिलाई नगर निगम का नया प्रयोग

Seed Ballभिलाई। महापौर एवं विधायक भिलाई नगर देवेंद्र यादव ने वृक्षारोपण के लिए विभिन्न स्तर पर प्रयास किए हैं इसके लिए जन सहयोग को बढ़ावा देने हेतु “मोर पेड़ मोर जीनगानी” के नाम से वृक्षारोपण महाअभियान व पुरस्कार योजना की शुरुआत भी 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कर दी है जिसमें लोग अपनी सहभागिता निभा रहे हैं एवं स्मार्ट भिलाई एप के वृक्षारोपण फोल्डर में जाकर वृक्षारोपण करने के पश्चात की फोटो अपलोड कर रहे हैं!वृक्षारोपण के लिए आयुक्त एसके सुंदरानी ने विभिन्न प्रकार के कार्य योजना तैयार करने के निर्देश विभाग के अधिकारियों को दिए हैं, साथ ही समस्त जोन के अधिकारियों को वर्ष 2019-2020 के लिए लक्ष्य भी प्रदाय कर दिया है, जन सहभागिता को जोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्य किए जा रहे हैं तथा लोग निगम की मुहिम से जुड़ते जा रहे हैं!
श्री सुंदरानी ने एक और नई पहल की है! उद्यान विभाग के नसर्री में एक विशेष प्रकार का गोला (Seed Ball) तैयार किया जा रहा है जिसमें मिट्टी खाद एवं बीच में पौधों का बीज मिश्रित है, जिसकी उपयोगिता यह है कि इसे कभी भी कहीं पर भी ले जाया जा सकता है, क्षति होने की संभावना भी नहीं रहती, इस गोले को तैयार करने के पश्चात इसे थोड़ी देर धूप में सुखाने के लिए रखना पड़ता है, जिससे यह मजबूत हो जाए तत्पश्चात इस गोले को कहीं पर भी ले जाया जा सकता है! इस गोले की खासियत यह है कि इसे जहां पर उपयोग करना है उस स्थल पर इसे रख देना है जब बारिश होगी या मिट्टी में पानी पड़ेगा तो मिट्टी टूट जाएगी एवं खाद भी जोकि इस मिट्टी में मिली होती है, खाद मिट्टी को एवं बीज को पौधे तैयार करने के लिए पोषक तत्व प्रदान करने का काम करती है इस प्रकार मिट्टी एवं खाद मिलने पर एक नया पौधा तैयार हो जाता है! प्रारंभिक तौर पर इसे निगम भिलाई के विभिन्न स्थलों में जहां आसानी से नहीं पहुंचा जा सकता वहां पर भी इस्तेमाल किया जाएगा, अभी तक बहुत सारे गोले तैयार किए जा चुके हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *