श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय की एनसीसी इकाई ने मनाया नशा निषेध दिवस

भिलाई। श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस (इंटरनेशनल डे अगेन्स्ट ड्रग अब्यूस एंड इलिसिट ट्रैफिकिंग) का आयोजन किया गया। लोगों को नशे से मुक्त कराने और उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के 26 एस.डी. कैडेट व 11 एस.डब्लू. एन.सी.सी. कैडेट के द्वारा नशा मुक्ति व इलिसिट ट्रैफिकिंग पर शपथ दिलवाया गया।भिलाई। श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस (इंटरनेशनल डे अगेन्स्ट ड्रग अब्यूस एंड इलिसिट ट्रैफिकिंग) का आयोजन किया गया। लोगों को नशे से मुक्त कराने और उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के 26 एस.डी. कैडेट व 11 एस.डब्लू. एन.सी.सी. कैडेट के द्वारा नशा मुक्ति व इलिसिट ट्रैफिकिंग पर शपथ दिलवाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंह ने कहा की नशा कोई भी हो हमारी सेहत के लिए खतरनाक है। युवा पीढ़ी तेजी से नशे की गिरफत में फंसते जा रहे है। इनसे उनका कैरियर खतरे में है। अत: युवाओं को संयम व नशा मुक्त होना चाहिए।
महाविद्यालय के अति. निदेशक जे दुर्गा प्रसाद राव ने कहा की अफीम तथा अन्य मादक पदार्थों से व्यक्ति अपना मानसिक संतुलन खो बैठता है और अपराध कर बैठता है। जीवन अनमोल है। इसलिए नशा सेवन से हमें दूर रहना चाहिए।
इस कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के एनसीसी अफसर लेफटिनेंट डॉ. कृष्णा जीवन मंडल व केयर टेकर श्रीमती उज्जवला भोसले द्वारा किया गया एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *