स्पर्श की टीम ने फिर बचाई मरीज की जान, आपात स्थिति में की एंजियोप्लास्टी
भिलाई। स्पर्श मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल की टीम ने एक बार फिर उच्च स्तरीय दक्षता का परिचय देते हुए एक मरीज का जीवन बचा लिया। 62 वर्षीय इस मरीज की लेफ्ट मेन आर्टरी 80 फीसदी ब्लाक थी जिसकी आपात स्थिति में प्लास्टी की गई। बता दें कि यह एक हाई रिस्क कंडिशन होता है जिसमें मरीज के लिए एक-एक पल कीमती होता है। यह मरीज राजनांदगांव से रिफर होकर यहां पहुंचा था। उसका ब्लड प्रेशर काफी लो था और मरीज की स्थिति बेहद गंभीर थी। उसे डायबिटीज की भी शिकायत थी। उनकी लेफ्ट कोरोनरी आर्टरी में 80 फीसदी का ब्लाकेज था। लेफ्ट आर्टरी हृदय के बायें और सबसे बड़े हिस्से तक आॅक्सीजन युक्त रक्त पहुंचाता है। हृदय का यह हिस्सा पूरे शरीर में रक्त संचरण के लिए जिम्मेदार होता है। आपात स्थिति को देखते हुए इंटरवेंशन कार्डियोलॉजिस्ट डॉ विवेक दशोरे ने तुरन्त परिवार वालों की काउंसलिंग की तथा सभी खतरों से आगाह करने के बाद लेफ्ट मेन की प्लास्टी कर दी। इससे मरीज की हालत में तत्काल सुधार होना शुरू हो गया। दो दिन बाद प्रॉक्जिमल आर्टरीज के ब्लाकेज को खोल दिया गया। इन आर्टरीज में भी 80 से 90 फीसदी तक का ब्लाकेज था।
डॉ दशोरे ने बताया कि मरीज की हालत अभी खतरे से बाहर है। पहला प्रोसीजर 17 जून को प्रोसीजर किया गया था। तब से मरीज उत्तरोत्तर स्वास्थ्य लाभ कर रहा है। अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ दीपक वर्मा एवं मेडिकल सुपरिन्टेंडेंट डॉ संजय गोयल ने कार्डियोलॉजी की पूरी टीम को इस सफलता पर बधाई दी है।