हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के अंडर गै्रजुएट कोर्स के लिये स्वरुपानंद की पहली प्रवेश सूची जारी

Swaroopanand releases first list for admission to undergraduate coursesभिलाई। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग (छ.ग.) ने मेरिट पर आधारित अंडर गै्रजुएट कोर्स के लिये अपनी पहली कट आॅफ लिस्ट जारी कर दी है। इस आधार पर विद्यार्थी अपना एडमिशन चयनित महाविद्यालय में लिस्ट जारी होने के पांच दिवस के अंदर अपना प्रवेश ले सकते है। इस आधार पर स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय को आॅनलाईन कांउसिंलिंग में अच्छा रिस्पॉस मिला है। प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने बताया वाणिज्य में 92.6 प्रतिशत, कम्प्यूटर साइंस में में 80.4 प्रतिशत, विज्ञान समूह में 87.2 प्रतिशत एवं प्रबंधन में 78 प्रतिशत से एडमिशन लिस्ट प्रांरभ हुआ है। लिस्ट जारी होने के पांच दिन के अंदर विद्यार्थी अपना एडमिशन प्रक्रिया पूर्ण कर ले।
महाविद्यालय ने अपना मेरिट लिस्ट सूचना बोर्ड पर लगा दिया है व अधिकांश विद्यार्थी आकर एडमिशन ले रहे हैं। महाविद्यालय परिसर में ही नि:शुल्क कांउसिंलिंग की सुविधा है साथ ही विषय चयन में कठिनाई होने पर नि:शुल्क कांउसिंलिग की व्यवस्था हैं जहां विषय के पाठ्यक्रम उच्चशिक्षा व रोजगार के अवसर के बाारे में जानकारी दी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *