डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट द्वारा ‘फ्यूचर लीडर’ सेमीनार का आयोजन
भिलाई। सीए/सीएमए/सीएस में शानदार परीक्षा परिणाम देने वाली संस्था डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट द्वारा 2 दिन का आवासीय ‘फ्यूचर लीडर’ सेमीनार का आयोजन होटल अमित पार्क इंटरनेशनल में किया गया। लगभग 70 छात्र-छात्राओं ने उक्त सेमीनार में हिस्सा लिया। इस सेमीनार में दिल्ली के मोटिवेशनल स्पीकर एवं सक्सेस लाईफ कोच राजेश अग्रवाल, मोटिवेशनल स्पीकर किशोर दत्ता, एडिशनल एस.पी. रोहित झा, मोटिवेशनल स्पीकर एवं कॉमर्स गुरू डॉ. संतोष राय, साइकोलॉजिस्ट मिट्ठू मैडम, सी.ए. प्रवीण बाफना द्वारा सफलता के प्रति लगातार अग्रसर रहने, भविष्य में किसी भी परिस्थिति को लीड करने तथा आज के बदलते परिवेश में पालक एवं शिक्षकों के प्रति बच्चों का सामंजस्य बनाने, अपने लक्ष्य के प्रति जुनून कैसे लाये, छात्र जीवन में अनुशासन जैसे महत्वूपर्ण विषयों की विस्तार से चर्चा की गई।
पत्रकारों से बात करते हुए राजेश अग्रवाल एवं मोटिवेशनल स्पीकर किशोर दत्ता ने बताया कि डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट द्वारा समय-समय पर छात्रों एवं उनके माता-पिता के लिए आयोजित इस प्रकार का सेमिनार लक्ष्य प्राप्ति के लिए छात्रों का मार्गदर्शन करता है। साथ ही यह छात्रों को सही करियर विकल्प चुनने के लिये प्रेरित करता हैं।
संस्था के संचालक डॉ. संतोष राय ने बताया कि डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट छत्तीसगढ़ की एकमात्र एैसी संस्था हैं जहां सभी विषय, विषय विषेशज्ञ एवं प्रोफेशनल शिक्षकों द्वारा पढ़ाया जाता है। डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट पूरे छ.ग. की एकमात्र ऐसी संस्था है जहां 11वीं, 12वीं, सी.ए./सी.एम.ए./सी.एस., बी.कॉम., परसनाल्टी डव्लपमेंट की कक्षाएँ संचालित होती हैं। संस्था में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जाता है। वहीं संस्था मे साप्ताहिक एवं मासिक टेस्ट द्वारा छात्रों का मूल्यांकन एवं मार्गदर्शन किया जाता हैं ताकि छात्र-छात्राएं अपने करियर के प्रति सजग हो सकें। संस्था में प्रतिदिन शाम 7.30 से 8.30 बजे तक छात्र-छात्राओं की पैरेन्टस के साथ नि:शुल्क करियर काउंसिलिंग की जाती है।