पूर्व छात्र ने केपीएस के विद्यार्थियों को सुनाई अपनी कहानी, दिए टिप्स

भिलाई। एक अनूठी घटना के तहत कृष्णा पब्लिक स्कूल नेहरू नगर के पूर्व छात्र आदर्श खरे ने शनिवार को केपीएस कुटेलाभाटा के हाई स्कूल की छात्र-छात्राओं को सफलता के टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि स्कूल में वे काफी शरारती थे पर सही मार्गदर्शन से उन्होंने अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन किए। लक्ष्य निर्धारित किया और फिर कड़ी मेहनत कर उसे हासिल भी किया। आदर्श ने मणिपाल यूनिवर्सिटी से होटल मैनेजमेन्ट की डिग्री हासिल की है और सम्प्रति एक पांच सितारा होटल में कार्यरत हैं।भिलाई। एक अनूठी घटना के तहत कृष्णा पब्लिक स्कूल नेहरू नगर के पूर्व छात्र आदर्श खरे ने शनिवार को केपीएस कुटेलाभाटा के हाई स्कूल की छात्र-छात्राओं को सफलता के टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि स्कूल में वे काफी शरारती थे पर सही मार्गदर्शन से उन्होंने अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन किए। लक्ष्य निर्धारित किया और फिर कड़ी मेहनत कर उसे हासिल भी किया। आदर्श ने मणिपाल यूनिवर्सिटी से होटल मैनेजमेन्ट की डिग्री हासिल की है और सम्प्रति एक पांच सितारा होटल में कार्यरत हैं।KPS-Kutela-Bhata भिलाई। एक अनूठी घटना के तहत कृष्णा पब्लिक स्कूल नेहरू नगर के पूर्व छात्र आदर्श खरे ने शनिवार को केपीएस कुटेलाभाटा के हाई स्कूल की छात्र-छात्राओं को सफलता के टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि स्कूल में वे काफी शरारती थे पर सही मार्गदर्शन से उन्होंने अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन किए। लक्ष्य निर्धारित किया और फिर कड़ी मेहनत कर उसे हासिल भी किया। आदर्श ने मणिपाल यूनिवर्सिटी से होटल मैनेजमेन्ट की डिग्री हासिल की है और सम्प्रति एक पांच सितारा होटल में कार्यरत हैं।आदर्श ने बच्चों को बताया कि स्कूल के दिनों में वे काफी शरारती थे। इसके बावजूद शाला की प्राचार्य मृदु लखोटिया के मोटिवेशन से उन्होंने अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। उन्होंने सफल-सुखद भविष्य के लिए जीवन में तीन बातों को महत्वपूर्ण बताया। इनमें अच्छा स्वास्थ्य, स्वस्थ मस्तिष्क और सकारात्मक सोच शामिल हैं। उन्होंने प्रजेन्टेशन के माध्यम से बुराइयों और अच्छाइयों की चर्चा की तथा दोनों के भेद भी बताए। उन्होंने विद्यार्थियों से अभी से अपना लक्ष्य चुन लेने को कहा तथा पांच साल तक उसपर डटकर मेहनत करने की सलाह दी।
इस अवसर पर शाला के सीनियर प्रिंसिपल मानव सेन, प्रिंसिपल मृदु लखोटिया, वाइस प्रिंसिपल, एडमिनिस्ट्रेटर, शिक्षक एवं शिक्षिकाएं भी मौजूद थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *