बहनों को दिलाया संकल्प : राखी तभी बाधेंगी जब नशे को कहेंगे ‘ना’

भिलाई। युवाओं को जागृत करने एवं सही मार्ग प्रसस्त करने के लिए अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा संगठन दिव्य भारत युवा संघ (दिया) छग द्वारा पिछले कई सालों से स्कूल- कॉलेजों में निरंतर कार्यशालाएं आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में पुरई शासकीय हाईस्कूल की छात्राओं को संकल्प दिलाया गया कि वे राखी उसे ही बांधेंगी जो नशे को ‘ना’ कहेंगे।भिलाई। युवाओं को जागृत करने एवं सही मार्ग प्रसस्त करने के लिए अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा संगठन दिव्य भारत युवा संघ (दिया) छग द्वारा पिछले कई सालों से स्कूल- कॉलेजों में निरंतर कार्यशालाएं आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में पुरई शासकीय हाईस्कूल की छात्राओं को संकल्प दिलाया गया कि वे राखी उसे ही बांधेंगी जो नशे को ‘ना’ कहेंगे।भिलाई। युवाओं को जागृत करने एवं सही मार्ग प्रसस्त करने के लिए अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा संगठन दिव्य भारत युवा संघ (दिया) छग द्वारा पिछले कई सालों से स्कूल- कॉलेजों में निरंतर कार्यशालाएं आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में पुरई शासकीय हाईस्कूल की छात्राओं को संकल्प दिलाया गया कि वे राखी उसे ही बांधेंगी जो नशे को ‘ना’ कहेंगे।23 जुलाई को नशा उन्मूलन पर पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरई दुर्ग मे आयोजित की गयी ’ कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता डा.पी.एल साव एवं डॉ योगेन्द्र कुमार रहे युवाओं के प्रश्न जैसे नशा क्या है, कैसे आज के युवा इस जाल में फसते हैं, इससे कैसे बचा जा सकता है इन सभी प्रश्नों का डॉ पी एल साव ने समाधान करते हुए बताया कि, कमजोर आत्मबल, बच्चे और मजदूर वर्ग जल्दी नशे के जाल में फस जाते है. बचने के उपाय बताते हुए उन्होंने कहा कि अपनी संगति अच्छी रखो, और अपने मन एवं विचारों को संयमित करते हुए रचनात्मक कार्यो में अपने आप को लगाये रखो। डा योगेन्द्र कुमार ने मोबाइल एवं इन्टरनेट को आज के समय का सबसे घातक नशा बताया। उन्होंने कहा कि मोबाइल ने आज के युवाओं को अपने वश में कर लिया है, युवाओं की रचनात्मक एवं सृजनात्मक सोच को धीरे धीरे खत्म करता जा रहा है। डॉ योगेन्द्र कुमार ने तम्बाकू, सिगरेट, शराब आदि से होने वाले बीमारी जैसे कैंसर, अस्थमा, हार्ट अटैक आदि के बारे में भी समझाया। कार्यक्रम में थनौद स्कूल के प्राचार्य श्रीमती पाल, पुरई स्कूल की प्राचार्य श्रीमती दवे, अनिल गजपाल उपस्थित थे
स्कूल के 150 बच्चों ने कार्यशाला का लाभ उठाया एवं अपने आप को हमेशा नशे से दूर रखने का संकल्प भी लिया। छात्राओं ने रक्षाबंधन पर तभी राखी बाँधने का संकल्प लिया जब उनके भाई अगर कोई नशा करते है तो उसे छोड़ने का संकल्प लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *