संजय रूंगटा ग्रुप में फ्रेशर्स के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन

भिलाई। प्रत्येक छात्र के जीवन मे एक क्षण ऐसा भी ऐसा भी आता है जब छात्र अपने स्कूल से कालेज जीवन मे प्रवेश करता है जिसका इंतजार हर छात्र को अपने स्कूल लाईफ मे रहता है। ऐसे ही हर्ष और उल्लास के क्षण संजय रूँगटा ग्रुप आॅफ इस्टीट्यूशंस द्धारा संचालित आर एस आर रूँगटा इजीनियरिंग कॉलेज में बी. ई. एंव डिप्लोमा के नवप्रवेशी छात्रो में देखने को मिला। नवप्रवेशी छात्रो के लिए आगाज 2019 के 21 दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम की शुरूवात की गई इस अवसर पर समूह के चेयरमेन संजय रूँगटा ने अपने संबोधन मे कहा कि जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते है वो ही अक्सर मंजिल पर पहुचते है।भिलाई। प्रत्येक छात्र के जीवन मे एक क्षण ऐसा भी ऐसा भी आता है जब छात्र अपने स्कूल से कालेज जीवन मे प्रवेश करता है जिसका इंतजार हर छात्र को अपने स्कूल लाईफ मे रहता है। ऐसे ही हर्ष और उल्लास के क्षण संजय रूँगटा ग्रुप आॅफ इस्टीट्यूशंस द्धारा संचालित आर एस आर रूँगटा इजीनियरिंग कॉलेज में बी. ई. एंव डिप्लोमा के नवप्रवेशी छात्रो में देखने को मिला। नवप्रवेशी छात्रो के लिए आगाज 2019 के 21 दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम की शुरूवात की गई इस अवसर पर समूह के चेयरमेन संजय रूँगटा ने अपने संबोधन मे कहा कि जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते है वो ही अक्सर मंजिल पर पहुचते है। भिलाई। प्रत्येक छात्र के जीवन मे एक क्षण ऐसा भी ऐसा भी आता है जब छात्र अपने स्कूल से कालेज जीवन मे प्रवेश करता है जिसका इंतजार हर छात्र को अपने स्कूल लाईफ मे रहता है। ऐसे ही हर्ष और उल्लास के क्षण संजय रूँगटा ग्रुप आॅफ इस्टीट्यूशंस द्धारा संचालित आर एस आर रूँगटा इजीनियरिंग कॉलेज में बी. ई. एंव डिप्लोमा के नवप्रवेशी छात्रो में देखने को मिला। नवप्रवेशी छात्रो के लिए आगाज 2019 के 21 दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम की शुरूवात की गई इस अवसर पर समूह के चेयरमेन संजय रूँगटा ने अपने संबोधन मे कहा कि जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते है वो ही अक्सर मंजिल पर पहुचते है।उन्होने छात्रो से कहा कि वे कभी जूझना न छोेड़े जब तक अपना निर्धारित स्थान न पा ले, जो कि सबसे अलग हो। जीवन मे एक लक्ष्य बनाए ,और लगातार ज्ञान प्राप्त करते रहे। इस अवसर पर समुह के डॉयरेक्टर साकेत रूंगटा ने कहा कि छात्रो को लक्ष्य पाने ईमानदार प्रयास करना चाहिए । उन्होने बताया कि संजय रूँगटा समूह हमेशा से उत्कृष्ट शिक्षा के लिए प्रयसारत रहा है। इसके साथ ही बेहतर प्लेसमेंट के लिए प्रबंधन की ओर से हर सम्भव कोशिश यही रहती है कि छात्रो को उनके योग्यता अनुसार रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके। इस अवसर पर समूह के असिस्टेंट डॉयरेक्टर मो.साजिद अंसारी ने कहा कि छात्रो कीे जिज्ञासाओं का समाधान करने हेतु तथा इंजिनियंिरंग कोर्स मे आने वाले चुनौतियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम के अतंगर्त विभिन्न कार्यक्रामो का आयोजन किया जायेगा। कॉलेज प्राचार्य डॉ. एस. वी देशमुख ने विभिन्न कामयाब इंटरप्रोनयार व्यवसायी का उदाहरण देकर बच्चो में आत्मबल व आत्मविश्वास का संचार किया। समूह के ट्रेनिगं एंड प्लेसमेंट विभाग के डीन श्याम मिश्रा ने नये स्टुडेंटस को गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया और छात्रो को प्लेसमेंट संबधी जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *