Career : नई तकनीकों ने बदल दी पत्रकारिता एवं जनसंचार की दुनिया

भिलाई। नई तकनीकों के आविष्कार के साथ जनसंचार के क्षेत्र में तेजी से परिवर्तन आया है, पत्रकारिता या जनसंचार के क्षेत्र में career बनाने के लिये छात्र को 12वीं पास होना जरुरी है। भिलाई स्थित श्री शंकराचार्य इंस्टिट्यूट ऑफ़  फाइन आर्ट्स एंड कम्युनिकेशन महाविद्यालय ने त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम प्रारम्भ किया है, इस पाठ्यक्रम को करने के बाद पत्रकारिता के साथ-साथ जनसंचार के क्षेत्र में और फिल्म इंडस्टरी में रोजगार के अपार संभावनाये हैं।भिलाई। नई तकनीकों के आविष्कार के साथ जनसंचार के क्षेत्र में तेजी से परिवर्तन आया है, पत्रकारिता या जनसंचार के क्षेत्र में career बनाने के लिये छात्र को 12वीं पास होना जरुरी है। भिलाई स्थित श्री शंकराचार्य इंस्टिट्यूट ऑफ़  फाइन आर्ट्स एंड कम्युनिकेशन महाविद्यालय ने त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम प्रारम्भ किया है, इस पाठ्यक्रम को करने के बाद पत्रकारिता के साथ-साथ जनसंचार के क्षेत्र में और फिल्म इंडस्टरी में रोजगार के अपार संभावनाये हैं।जनसंचार के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिये जरुरी है मानसिक रूप से मजबूत होना, पत्रकारिता और जनसंचार की पढ़ाई करने के बाद छात्र को न्यूज एजेन्सी, समाचार पत्र, रेडियो, टेलीविजन, प्रोडक्शन हाउस, न्यूज वेबसाइट, विज्ञापन जगत, निजी और सरकारी न्यूज चैनल, प्रसार भारती, पब्लिकेशन डिजाइन, फिल्म मेकिंग में रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध हैं इसके अलावा जनसम्पर्क अधिकारी के रूप में या स्वतंत्र लेखक के रूप में भी आप अपने पहचान बना सकते हैं।
संस्था प्रमुख श्री गंगाजलि एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन आईपी मिश्रा, अध्यक्ष जया मिश्रा ने बताया की मीडिया क्षेत्र की जानी मानी हस्तियां विशेषज्ञ व्याख्याता की रूप में अपनी कक्षायें लेंगी, यहाँ छात्रों को प्रायोगिक प्रशिक्षण देने के लिये अत्याधुनिक तकनीकों से परिपूर्ण स्टूडियो का निर्माण किया गया है, शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से महाविद्यालय के छात्रों को मीडिया की कार्य-प्रणाली सीखने के भरपूर अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *