जेसीआई ने देशभक्ति गीतों के साथ मनाया ‘73वां स्वतंत्रता दिवस’

इंदिरा मार्केट व्यापारी संघ, नवदृष्टि फाउंडेशन व चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने दी सहभागिता भिलाई। जेसीआई दुर्ग भिलाई, इंदिरा मार्केट व्यापारी संघ, नवदृष्टि फाउंडेशन एवं चेम्बर ऑफ़ कामर्स की दुर्ग इकाई की दुर्ग इकाई ने संयुक्त रूप से इंदिरा मार्केट में देशभक्ति गीतों के साथ 73वां स्वंतत्रता दिवस मनाया। जेसी अनिल नीति बल्लेवार ने संचालन किया। दिलीप मारोटी, केट के अध्यक्ष पवन बडजात्या, चेम्बर के अध्यक्ष मोहम्मद अली, युवा चेम्बर अध्यक्ष कुलदीप लालवानी तथा जेसीआई अध्यक्ष जेसी नितिन दीक्षा अग्रवाल ने ध्वजारोहण पश्चात अपनी संस्थाओ के मिशन की जानकारी दी।

भिलाई। जेसीआई दुर्ग भिलाई, इंदिरा मार्केट व्यापारी संघ, नवदृष्टि फाउंडेशन एवं चेम्बर ऑफ़ कामर्स की दुर्ग इकाई की दुर्ग इकाई ने संयुक्त रूप से इंदिरा मार्केट में देशभक्ति गीतों के साथ 73वां स्वंतत्रता दिवस मनाया। चेंबर ऑफ कॉमर्स दुर्ग के अध्यक्ष अशोक राठी कुलदीप लालवानी कैट के वरिष्ठ सदस्य पवन बड़जात्या तथा मोहम्मद अली हिरानी, इंदिरा मार्केट व्यापारी संघ के अध्यक्ष दिलीप  मारोटी ने ध्वजारोहण पश्चात अपनी संस्थाओ के मिशन की जानकारी दी। जेसी नितिन ने शहीद देशभक्तों को नमन करते हुए कहा कि हमें दुर्व्यसनों की गुलामी से स्वतंत्रता का प्रण लेना चाहिए। यही देशभक्तों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जेसी अनिल बल्लेवार ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे पुरखों की कुरबानी की गाथा है। हमें उनके सपनो को साकार करना होगा। पारिवारिक और सामाजिक द्वेष को मिटाना होगा।
सायबर संगी ने अपने जन जागरूकता अभियान के बारे में बताया तथा सभी नागरिकों तथा व्यापारियों को सायबर क्राइम से बचने के उपाय बताए। जेसी सचिव सुनील अग्रवाल ने भाईचारा व आपसी सहयोग बनाये रखने का संदेश दिया। प्रोग्राम डायरेक्टर राकेश गोलछा ने आयोजन को अंजाम दिया। जेसी अनिल बल्लेवार ने ‘ऐ मेरे वतन के लोगो’ तथा जेसी अनिल अंजू अरोरा ने ‘दिल दिया है जान भी देंगे’ गीत प्रस्तुत किया। जेसी विवेक मालनी शाह ने नारी सम्मान एवं स्वच्छता पर जोर दिया वहीं जेसी राजेश सांखला ने ईमानदारी से अपना काम करके देश की सेवा करने की सलाह दी।
संजय महनानी, विनय खंडेलवाल, संजय जैन, अनिल जायसवाल, पवन बडजात्या, कुलदीप लालवानी का विशेष सहयोग रहा। नवदृष्टि फाउंडेशन के अध्यक्ष कुलवंत सिंह ने जनकल्याण के लिए नेत्रदान के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर जेसी राजेश सांखला, सीपी गजवानी, विकास बाफना, प्रणय राखी माहेश्वरी, रजनीश मंजू जायसवाल, आदित्य राठी, अनिल नीति बल्ललेवार, अमित दिशा जैन, डॉ. विकास मोना देवांगन, योगेश राठी, विवेक शाह, शरद गर्ग, पंकज अग्रवाल, मोनीश अग्रवाल, अनीश अरोरा आदि मौजूद थे। यह जानकारी जेसी रामदेव सीमा टावरी जी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *