रूंगटा डेन्टल में डेन्टल इनले तथा ऑनले तकनीक पर कार्यशाला का आयोजन

भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा संचालित रूंगटा डेंटल कॉलेज के कंसरवेटिव एंड एण्डोडोन्टिक्स डिपाटर्मेन्ट द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उपरोक्त कार्यशाला रायपुर मे आयोजित नेशनल जोनल कान्फ्रेन्स का हिस्सा है। जिसे की प्री- कान्फ्रेन्स के रूप में आयोजित किया गया। कार्यशाला मे चेन्नई के एक्सपर्ट डेन्टिस्ट डॉ आर. एस. मोहन ने डेन्टल इनले तथा ऑनले पर प्रशिक्षण दिया।भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा संचालित रूंगटा डेंटल कॉलेज के कंसरवेटिव एंड एण्डोडोन्टिक्स डिपाटर्मेन्ट द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उपरोक्त कार्यशाला रायपुर मे आयोजित नेशनल जोनल कान्फ्रेन्स का हिस्सा है। जिसे की प्री- कान्फ्रेन्स के रूप में आयोजित किया गया। कार्यशाला मे चेन्नई के एक्सपर्ट डेन्टिस्ट डॉ आर. एस. मोहन ने डेन्टल इनले तथा ऑनले पर प्रशिक्षण दिया। भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा संचालित रूंगटा डेंटल कॉलेज के कंसरवेटिव एंड एण्डोडोन्टिक्स डिपाटर्मेन्ट द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उपरोक्त कार्यशाला रायपुर मे आयोजित नेशनल जोनल कान्फ्रेन्स का हिस्सा है। जिसे की प्री- कान्फ्रेन्स के रूप में आयोजित किया गया। कार्यशाला मे चेन्नई के एक्सपर्ट डेन्टिस्ट डॉ आर. एस. मोहन ने डेन्टल इनले तथा ऑनले पर प्रशिक्षण दिया।डेन्टल इनले तथा ऑनले तकनीक सड़े दांतो को उपयुक्त तरीके से ठीक करने के काम आती है। कायर्षाला का उद्धघाटन समूह के चेयरमेन संजय रूंगटा ने किया। कॉलेज के डीन ने स्वागत भाषण मे उपरोक्त तकनीक की आधुनिक समय मे अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि इस तकनीक से कम खर्च में दांतो को उखड़ने से बचाया जा सकता है। डॉ आर. एस. मोहन का परिचय डॅां. रष्मि द्वारा दिया गया तथा आभार प्रर्दषन डॅां. पंकज गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यशाला के उद्घाटन मे कंसरवेटिव एंड एण्डोडोन्टिक्स डिपाटर्मेन्ट से डॅां. अंजली गुप्ता, डॅां. नेहा जाजू तथा कॉलेज की अन्य फैकल्टीज व छात्र-छात्राए मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *