रूंगटा पब्लिक स्कूल में ‘जंग ए कव्वाली’ प्रतियोगिता, रमन सदन बना विजेता
भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट द्वारा संचालित रूंगटा पब्लिक स्कूल में अंतर सदन ‘जंग ए कव्वाली’ प्रतियोगिता आयोजित की गई। चारों सदन के प्रतिभागियों ने अपने-अपने सदन का नेतृत्व करते हुए कव्वाली प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रथम स्थान पर रमन सदन, दूसरे स्थान पर टैगोर सदन और एवं तृतीय स्थान पर कलाम सदन रहे। इन प्रतियोगिताओं से बच्चों को मनोरंजन के इस सशक्त माध्यम की जानकारी दी जाती है।
इसी क्रम में स्कूल में प्रथम प्रस्तुति रमन सदन के गायकों द्वारा ‘सांसों की माला पे समरूॅ मैं पी का नाम’ कव्वाली को सुरों की माला में पिरोया गया। तत्पश्चात टैगोर सदन के छात्रों ने मौला मेरे मौला पर अपनी कव्वाली की प्रस्तुति दी। कलाम सदन के छात्रों ने आॅफरीन-आॅफरीन कव्वाली का बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी श्रोताओं को मुग्ध कर दिया। वहीं टैरेसा सदन ने अपनी ताबड़तोड़ कव्वाली चढ़ता सूरज धीरे-धीरे ढलता है ढल जायेगा को सुरीली आवाज सें संगीतमयी पावन बेला में चार चॉद लगा दिए। प्रतिभागियों ने श्रोताओं से तालियां बटोरी। डॉ शाहीन हमदानी ने निर्णायक की भूमिका अदा की।