शासकीय हाईस्कूल दीपक नगर में लगाए गए फलदार व छायादार पौधे
दुर्ग। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला दीपक नगर दुर्ग में सघन वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया इसमें छायादार पौधे व फलदार पौधे लगाए गए। फलदार पौधों में नींबू, आम, छायादार पौधों में करंज, शीशम, गुलमोहर पौधों का और साथ ही साथ सिमेन्टीकरण भी किया गया। पतंजलि वृक्षारोपण समिति व स्कूल प्रबंधन के संयुक्त तत्वावधान में लगभग 20 औषधीय पौधे रोपकर कार्यक्रम को संपन्न किया गया।इस कार्यक्रम में गोपी राम साहू, बुधिया साहू, उद्धव गुरुजी, बीपी शुक्ला, क्षितिज भैया, सन्दीप भैया, योगिता दीदी, पंकज यादव, डा मेघराज साहू व प्राचार्य, प्रभारी व अन्य सम्मत व्याख्याता शिक्षक, समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं समस्त विद्यार्थी उपस्थित थे।
विद्यालय परिसर में लगभग 20 वृक्ष ट्री गार्ड सहित लगाकर विद्यालय परिसर को सुशोभित किया गया। जिसमे नीम, पीपल, आंवला, अशोक इत्यादि औषधि वृक्षों को लगाया गया। यह जानकारी पतंजलि वृक्षारोपण समिति के मीडिया प्रभारी छत्रपाल साहू ने दी।