संजय रूंगटा ग्रुप में इंडक्शन प्रोग्राम ‘आगाज-2019’ का आयोजन
भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस द्धारा संचालित रुंगटा कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में नवप्रवेशी छात्रों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम ‘आगाज-2019’ का आयोजन किया गया। बीएससी (कम्प्यूटर सांइस, माइक्रोबायलॉजी, बायोटेक्नोलाजी) बी कॉम, बीबीए पीजीडीसीए, एमएससी संकाय में नव प्रवेशित छात्रों का स्वागत किया गया। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. तृप्ति अग्रवाल जैन ने संस्था के सम्बन्ध में सारगर्भित जानकारी देते हुए कहा की सफलता का मुख्या स्त्रोत आपकी अपनी लगन और मेहनत है जिसके बूते पर आप अपनी मंजिल पा सकते है। ग्रुप के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डिपार्टमेंट के डीन श्याम मिश्रा ने 21 दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम आगाज के तहत बच्चों को रूबरू कराया और प्लेसमेंट सम्बन्धी जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को अन्य गतिविधियो में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। समस्त विभागाध्यक्षों ने अपने-अपने विभाग की जानकारी दी तथा कॉलेज मे होने वाली अन्य गतिविधियो से अवगत कराया और उनका आत्मबल बढ़ाया।
इस अवसर पर समूह के चेयरमैन संजय रुंगटा ने नवप्रवेशित छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाये दी। इस अवसर पर सेंटर हैड प्रियंका पिटले, कामर्स विभागाध्यक्ष प्रीति नवीन यादव, मैनेजमेन्ट विभागाध्यक्ष दुर्गा मिश्रा, एमबी/बीटी विभाग से अर्पिता मुखर्जी, फार्मेसी के विभागाध्यक्ष पराग जैन और समस्त शिक्षकगण उपस्थित थे।