संतोष राय इंस्टीट्यूट में सीए इंटर की कक्षाएं 19 अगस्त से
भिलाई। संतोष राय इंस्टीट्यूट में सीए इंटर की कक्षाएं 19 अगस्त से प्रारंभ हो रही हैं। संस्था का सीए/सीएमए/सीएस में शानदार प्रदर्शन रहा है। संस्था के विद्यार्थियों ने सीए, सीएस तथा सीएमए में उत्कृष्ट सफलता हासिल की है। इसी वर्ष जुलाई में घोषित सीएस फाउण्डेशन की परीक्षा में संस्था की एक छात्रा ने सम्पूर्ण भारत में 16वां स्थान प्राप्त किया है। संस्था के संचालक डॉ. संतोष राय ने बताया कि अगस्त में घोषित सीए के परिणाम में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों में प्रमुख रूप से श्रेष्ठा सिंह, मुस्कान गोयल, अमनदीप सिंह, अदिती हिरवानी, प्रियंका राज, दीक्षा देवांगन शामिल हैं। यही नहीं जुलाई 2019 में घोषित सीएस फॉउंडेशन की परीक्षा में भी संस्था की छात्रा सृष्टि बघेल ने भारत वर्ष में 16वां स्थान प्राप्त किया है। सफल छात्रों ने कहा कि डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट में होने वाली साप्ताहिक एवं मासिक टेस्ट, विषय विशेषज्ञों के सेमीनार, परीक्षा की तैयारी में काफी महत्वपूर्ण हैं। सीए प्रवीण बाफना ने बताया कि संस्था में सीए इंटर (मई 2020) की कक्षाएं 19 अगस्त से प्रारंभ हो रही हैं। सेक्टर-10 में संचालित संस्था में 11वीं, 12वीं, सीए/सीएमए/सीएस की कक्षाएं संचालित होती हैं। डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट छत्तीसगढ़ की एकमात्र ऐसी संस्था है जहां सभी विषय, विषय विशेषज्ञ एवं प्रोफेशनल शिक्षकों द्वारा पढ़ाये जाते हैं। जिसमें प्रमुख रूप से एमसीए मिट्ठू मैडम, सीए प्रवीण बाफना, सीए केतन ठक्कर, सीए दिव्या रत्नानी, पीयूश जोशी, अभिषेक राय, प्रियंका शर्मा, नेहा वर्मा हैं।
यहां प्रोफेशनल कोर्स करने वाले छात्रों को समय-समय पर विषय विशेषज्ञों के माध्यम से जीडीपीआई की तैयारी करायी जाती हैं। डॉ. संतोष राय सर आगे कहते हैं कि ‘जेब में हाथ रखकर गाय का दूध नहीं निकाला जा सकता, उसी तरह सिर्फ सोचने से कैरियर नहीं बनता, अच्छे कैरियर के लिए पढ़ना पड़ता हैं।’ डॉ. संतोष राय सर एवं उनकी पूरी टीम ने उत्तीर्ण होने वाले छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनकी सफलता के छात्रों को बधाईयां दी।