साइंस कालेज की एनएसएस इकाई ने पौधा भेंट कर किया नए प्राचार्य का स्वागत
दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के नव पदस्थ प्राचार्य डॉ. आर.एन. सिंह को राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने उनका स्वागत करते हुये एक पौधा भेंट किया, जिसे प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय के उद्यान में लगाया गया। प्राचार्य ने वृक्षारोपण के साथ छात्र-छात्राओं को उसे संरक्षित रखने व देखरेख करने की जिम्मेदारी निभाने की बात कही। महाविद्यालय के एन.एस.एस अधिकारी जनेन्द्र दीवान ने बताया कि वृक्षारोपण के पश्चात् प्रत्येक एन.एस.एस. स्वयं सेवक को रोपित पौधे की देखभाल एवं संरक्षण हेतु दायित्व सौंपा गया है। जिन स्वयं सेवकों द्वारा पोषित पौधों की उचित ढंग से वृध्दि होगी उन्हें वार्षिक स्नेह सम्मेलन के दौरान पुरस्कृत किया जायेगा।इस वृक्षारोपण के कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्राध्यापक उपस्थित थे, जिसमें वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एम.ए. सिद्दीकी, डॉ. राजेन्द्र चैबे राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी छात्रा इकाई डॉ. मीना मान एवं छात्र इकाई जनेन्द्र कुमार दीवान डॉ. ओ.पी. गुप्ता, डॉ. जी.एस. ठाकुर, डॉ. सतीष सेन, डॉ. श्रीराम कुंजाम एवं बड़ी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।