स्वच्छता पखवाड़े के तहत एमजे की एनएसएस इकाई ने किया वृक्षारोपण
भिलाई। एमजे कालेज की एनएसएस इकाई ने दो सप्ताह तक महाविद्यालय परिसर के साथ साथ संलग्न आवासीय कालोनियों में स्वच्छता अभियान चलाया तथा रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। इसके बाद खाली हुए स्थानों पर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी सफल प्रयास किए। एनएसएस की सहायक अधिकारी शकुंतला जलकारे के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने आज महाविद्यालय परिसर से खरपतवार हटाए तथा फलों के पेड़ लगाए।
बच्चों ने छायादार आम का पौधा लगाया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ अनिल चौबे, शकुन्तला जलकारे के साथ ही महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से वीके चौबे, पंकज सिन्हा, अख्तर अजीज खान सहित बड़ी संख्या में एनएसएस के विद्यार्थी उपस्थित थे।