स्वरुपानंद महाविद्यालय में एनसीसी प्रारंभ, मिलेगा सेना में जाने का मौका
भिलाई। स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय में सत्र 2019-20 से एन.सी.सी. प्रारंभ की गई जिसमें कैडेट के पंजीयन हेतु 37 एनसीसी बटालियन छत्तीसगढ़ से जीत बहादूर खमचा उपस्थित हुये। एनसीसी प्रभारी स.प्रा. दीपक सिंह ने बताया 22 विद्यार्थियोंं ने अपना पंजीयन कराया तथा एनसीसी के मोटो ‘एकता और अनुशासन’ का संकल्प लिया।एनसीसी कैडेट्स ने शपथ ली कि वे एनसीसी के चार नियम- मुस्कान के साथ आज्ञा का पालन करो, समय की पाबंदी, कठिन परिश्रम, बहाना नही बनाना और झूठ नही बोलना का निष्ठापूर्वक पालन करने की प्रतिज्ञा ली।श्री खमचा ने अपने उद्बोधन में कहा कि एनसीसी से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास होता है व देशभक्ति की भावना जाग्रत होती है। हम एक-दूसरे का सम्मान करना सीखते है, उन्होंने एनसीसी की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुये कहा प्रति वर्ष दो सौ कैडेट एनसीसी के आधार पर आर्मी ज्वांइन करते है।
प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने एनसीसी प्रारंभ होने पर प्रभारी प्राध्यापक दीपक सिंह को बधाई एवं शुभकामना दी एवं कहा कि एनसीसी विद्यार्थियों को अनुशासित एवं देश का जिम्मेदार नागरिक बनाता है।