अखिल भारतीय स्पर्धा में इन्दु आईटी स्कूल को नृत्य एवं गायन में प्रथम स्थान

भिलाई। इन्दु आईटी स्कूल के विद्यार्थियों ने 1 सितम्बर को उड़ीसा के कटक में आयोजित आॅल इंडिया कॉम्पीटिशन में नृत्य एवं गायन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान हासिल कर अपनी शाला के साथ साथ भिलाई एवं छत्तीसगढ़ को भी गौरवान्वित किया है। इस प्रतियोगिता में देशभर से आए कलाकारों ने अपनी हुनर का प्रदर्शन किया था। बच्चों की इस उपलब्धि पर शाला के संस्थापक एसएम उमक ने कहा की किसी भी कला की साधना तपस्या से कम नहीं और अपनी तपस्या से ही बच्चों ने इस मुकाम को हासिल किया है। अत: मैं इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। भिलाई। इन्दु आईटी स्कूल के विद्यार्थियों ने 1 सितम्बर को उड़ीसा के कटक में आयोजित ऑल इंडिया कॉम्पीटिशन में नृत्य एवं गायन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान हासिल कर अपनी शाला के साथ साथ भिलाई एवं छत्तीसगढ़ को भी गौरवान्वित किया है। इस प्रतियोगिता में देशभर से आए कलाकारों ने अपनी हुनर का प्रदर्शन किया था। बच्चों की इस उपलब्धि पर शाला के संस्थापक एसएम उमक ने कहा की किसी भी कला की साधना तपस्या से कम नहीं और अपनी तपस्या से ही बच्चों ने इस मुकाम को हासिल किया है। अत: मैं इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। प्रथम स्थान परमीत सिंह तथा द्वितीय स्थान दीपशिखर साहू ने प्राप्त किया। समूह गायन में प्रथम स्थान अयाज, निखिल यादव, छत्रपाल, वासु वर्मा, दीपशिखर साहू, पुलकित साहू, परमीत सिंह ने प्राप्त किया। समूह नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जे स्नेहा, अनुष्का मिंज, तानिया साहू, गुंजन दिल्लीवार, अमन वर्मा प्रसन्नजित सेन गुप्ता ने प्राप्त किया। इन बच्चों के म्यूजिक शिक्षक सुनील सिहोरे व डांस शिक्षक कोरियोग्राफर गोपाल नायक हैं। शाला के डायरेक्टर श्रीमती मीनल उमक, यशोवर्धन उमक, प्राचार्य आलोक श्रीवास्तव, प्रभारी व शिक्षकगण ने हर्ष व्यक्त करते हुए बच्चो को शुभकामनाये दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *