अभी एएमजी नहीं किया तो भविष्य में ओएमजी करना पड़ेगा : डॉ. तिवारी
दुर्ग साइंस कालेज में भौतिक परिषद का उद्घाटन
दुर्ग। वीवायटी पीजी कालेज के भौतिक शास्त्र विभाग में भौतिक परिषद का उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि संजय तिवारी एसओएस इलेक्ट्रानिक्स एण्ड फोटानिक्स विभाग, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर ने ऊर्जा की आवष्यकता एवं उपयोगिता पर अपने विचार प्रस्तुत किये। उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को ऊर्जा की बचत के साथ-साथ ऊर्जा के उत्पादन के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने विभिन्न परंपरागत स्रोत, रिनुएवल ऊर्जा एवं सोलर सेल की चर्चा की। डॉ. तिवारी ने कहा कि अभी अवाइड-मीनिमाइज-जनरेट (एएमजी) नहीं किया तो भविष्य में ओ-मॉय-गॉड (ओएमजी) करना पड़ेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. ओ.पी. गुप्ता विभागाध्यक्ष कॉमर्स ने की। अतिथियों का स्वागत विभागाध्यक्ष डॉ. पूर्णा बोस ने किया।
भौतिक परिषद के उद्घाटन के पश्चात डॉ. अनिता शुक्ला प्रभारी भौतिक परिषद ने सचिव एवं सहसचिव के नामों की घोषणा की। एम.एससी तृतीय सेमेस्टर से लक्ष्मी प्रसाद मिश्रा सचिव तथा एमएससी प्रथम सेमेस्टर से अदिति सिंह को सहसचिव बनाया गया। इसके पश्चात भौतिक विभाग में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान डोमिनलता, प्रतीक्षा एवं लक्ष्मी प्रसाद जबकि द्वितीय स्थान रीतेष, रोहित एवं लीना सुधाकर प्राप्त हुआ। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान समता, रोहित इक्का तथा ओजस्वी वर्मा ने प्राप्त किया। पावर प्वाइंट प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्रतीक्षा प्रिंस एवं आकर्षित ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. जगजीत कौर सलूजा, डॉ. आर.एस.सिंह, सितेष्वरी चन्द्राकर, डॉ. अभिषेक मिश्रा उपस्थित रहें। मंच का संचालन प्रतीक्षा तिवारी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन लक्ष्मी प्रसाद ने दी। इसके साथ एम.एससी प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के विद्याथिर्यों द्वारा भौतिक शास्त्र विभाग में वृक्षारोपण भी किया गया। प्राचार्य डॉ. आर.एन. सिंह ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी।