आरसीईटी के सभागार में टोस्टमास्टर्स की संयुक्त बैठक का आयोजन
भिलाई। संतोष रूंगटा समूह द्वारा प्रायोजित रूंगटा टोस्टमास्टर्स ने एसएसआइपीएमटी, रायपुर के स्पेलबाइंडर्स क्लब के साथ संयुक्त बैठक की। रूंगटा कालेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के सभागार में आयोजित इस बैठक में व्यक्तित्व विकास के विभिन्न आयामों पर पुरस्कार प्रदान किये गये। स्पेलबाइंडर्स एसएसपीआइएमटी का टोस्टमास्टर्स क्लब है। टोस्टमास्टर्स इंटरनेशनल एक विश्वव्यापी संस्था है जो विभिन्न महाविद्यालयों में क्लबों के जरिए विद्यार्थियों में पब्लिक स्पीकिंग एवं लीडरशिप स्किल्स विकसित करता है। इस बैठक में रूंगटा टोस्टमास्टर्स तथा एसएसआइपीएमटी स्पेलबाइंडर्स के 30 सदस्यों ने हिस्सा लिया। यह इस तरह की दूसरी संयुक्त बैठक है।
बैठक की शुरुआत रूंगटा टोस्टमास्टर्स के पीठासीन अधिकारी टीएम सैय्यद अब्दाल ने की। बैठक के अंत में स्पेलबाइंडर के अध्यक्ष टीएम कुलदीप ने प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किये। टीएम अपूर्वा को भाषण कला, टीएम सौंदर्या को बेस्ट रोल प्ले, टीएम श्रीकांत को बेस्ट टेबल टॉपिक स्पीकर तथा टीएम जलसीन को बेस्ट इवैल्यूएटर का पुरस्कार दिया गया। यह बैठक प्रतिभागियों के लिए अपना नेटवर्क बनाने एवं प्रबंधकीय कौशल विकसित करने की दिशा में सफल रही।