आरसीपीएसआर में मना विश्व फार्मेसी दिवस, सबके लिए सुरक्षित व असरदार दवा
भिलाई। संतोष रूंगटा ग्रुप द्वारा संचालित रूंगटा कालेज ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंस एंड रिसर्च तथा आरआईपीईआर के विद्यार्थियों ने विश्व फार्मेसी दिवस पर अनेक आयोजन किये। इस वर्ष का थीम है – सबके लिए सुरक्षित एवं असरकारी औषधि। समूह के चेयरमैन संतोष रूंगटा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। श्री रूंगटा ने इस अवसर पर कहा कि औषधि की जरूरत बीमारों को पड़ती है। वह काफी उम्मीदें लेकर औषधि का सेवन करता है। इसलिए औषधि सुरक्षित भी हो और असर भी करे, यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी बन जाती है।
श्री रूंगटा ने कहा कि हमारा कार्य केवल औषधि का निर्माण, वितरण या विपणन तक सीमित नहीं है बल्कि उससे आगे जाकर हमें औषधि के प्रति जागरूकता भी लाना होगा। उन्होंने फार्मेसी के क्षेत्र में चुनौतियों का भी जिक्र किया।
आरसीपीएसआर के वाइस प्रिंसिपल डॉ एजाजुद्दीन ने फार्मेसी डे के थीम को स्पष्ट करते हुए स्वास्थ्य प्रदाता सेवा में फार्मेसिस्ट की भूमिका को रेखांकित किया।
इस अवसर पर फार्मेसी से संबंधित अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें पोस्टर, स्लोगन, वाद-विवाद, क्विज तथा रंगोली की प्रतियोगिताएं शामिल थीं। सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।