इंदु आईटी स्कूल के बच्चों ने किया गणेश पंडालों का भ्रमण

भिलाई। इंदु आईटी स्कूल के प्री-प्राइमरी विंग के बच्चों ने आज पूरा दिन गणेश पंडाल घूमा, जहां उन्होंने तरह-तरह के गणेश जी की मूर्तियो का दर्शन किया और झाकियों का आनंद लिया। शाला के शिक्षकों ने बच्चों को गणेश पूजा की विधि एवं महत्व की जानकारी दी और यह भी बताया की किसी भी पूजा या शुभ कार्य के पहले गणेश जी की पूजा की जाती है। इन्हें विघ्नों को दूर करने वाला माना जाता है।भिलाई। इंदु आईटी स्कूल के प्री-प्राइमरी विंग के बच्चों ने आज पूरा दिन गणेश पंडाल घूमा, जहां उन्होंने तरह-तरह के गणेश जी की मूर्तियो का दर्शन किया और झाकियों का आनंद लिया। शाला के शिक्षकों ने बच्चों को गणेश पूजा की विधि एवं महत्व की जानकारी दी और यह भी बताया की किसी भी पूजा या शुभ कार्य के पहले गणेश जी की पूजा की जाती है। इन्हें विघ्नों को दूर करने वाला माना जाता है।भिलाई। इंदु आईटी स्कूल के प्री-प्राइमरी विंग के बच्चों ने आज पूरा दिन गणेश पंडाल घूमा, जहां उन्होंने तरह-तरह के गणेश जी की मूर्तियो का दर्शन किया और झाकियों का आनंद लिया। शाला के शिक्षकों ने बच्चों को गणेश पूजा की विधि एवं महत्व की जानकारी दी और यह भी बताया की किसी भी पूजा या शुभ कार्य के पहले गणेश जी की पूजा की जाती है। इन्हें विघ्नों को दूर करने वाला माना जाता है।बच्चों ने अच्छी तरह से समय का आनंद लिया और गणपति बप्पा मोरया के नारे उत्साह के साथ लगाए। बच्चों ने हुडको स्थित गणेश पंडाल में काफी वक्त बिताया। यहां बच्चों ने प्रसाद भी ग्रहण किया। इस अवसर पर शाला के डाएरेक्टर एसएम उमक, डाएरेक्टर श्रीमती मीनल उमक, यशवर्धन उमक, प्राचार्य आलोक श्रीवास्तव, विंग इंचार्ज श्रीमती शिम्पी भट्टी भी बच्चों के साथ थे। उन्होंने बच्चों की जिज्ञासाओं को शांत और उनका उत्साह वर्द्धन करते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *