एसएसटीसी की छात्रा का इसरो के इंटर्नशिप प्रोग्राम में चयन

भिलाई। श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस में इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग ब्रांच की छात्रा प्रतिभा साहू का आगामी 20 सितम्बर 2019 से शुरू होने वाले इसरो के ग्रेजुएट इंटर्नशिप प्रोग्राम में चयन हुआ है। प्रतिभा साहू ट्रिपल-ई ब्रांच से ऑनर्स में उत्तीर्ण हुई है। प्रतिभा का टीसीएस में भी कैंपस सिलेक्शन हो चुका है परन्तु वह अपने इसरो के चयन को लेकर काफी उत्साहित है।भिलाई। श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस में इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग ब्रांच की छात्रा प्रतिभा साहू का आगामी 20 सितम्बर 2019 से शुरू होने वाले इसरो के ग्रेजुएट इंटर्नशिप प्रोग्राम में चयन हुआ है। प्रतिभा साहू ट्रिपल-ई ब्रांच से ऑनर्स में उत्तीर्ण हुई है। प्रतिभा का टीसीएस में भी कैंपस सिलेक्शन हो चुका है परन्तु वह अपने इसरो के चयन को लेकर काफी उत्साहित है। प्रतिभा के पिताजी जीडी साहू वर्तमान में सरकारी बैंक राजनांदगाव में कार्यरत है। माता गृहणी है। दोनों ने अपनी पुत्री की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त किया। ट्रिपल-ई ब्रांच के विभागाध्यक्ष डॉ नविन गोयल ने हर्ष व्यक्त करते हुए इसका श्रेय प्रतिभा की मेहनत एवं अपने सहयोगियों को दिया। प्रतिभा के चयन पर श्री गंगाजली एजुकेशनल सोसाइटी के चेयरमैन आईपी मिश्रा, प्रेसीडेंट जया मिश्रा एवं डायरेक्टर डॉ पीबी देशमुख ने प्रतिभा की मेहनत एवं विभाग के सफल मार्गदर्शन पर बधाइयां दी हैं। उन्होंने इसे श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के लिए गौरव के अनुभव का पल बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *