कन्या महाविद्यालय दुर्ग में अभिनव प्रयोग, लगाए कविताओं के पोस्टर

दुर्ग। शासकीय वा.वा.पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग में हिन्दी दिवस के अवसर पर ‘कविता पोस्टर प्रदर्शनी’ का आयोजन किया गया। छात्राओं ने स्वरचित एवं प्रख्यात हिन्दी कवियों की कविताओं को पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया। निर्णायक मण्डल ने प्रदशर्नी का अवलोकन कर विजेताओं के नामों की घोषणा की। इस अवसर पर हिन्दी परिषद् का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष युक्ति चन्द्राकर, उपाध्यक्ष सुनीता साहू, कोषाध्यक्ष दुर्गा मेश्राम, सचिव विभा कसेर को शपथ दिलाई गई।दुर्ग। शासकीय वा.वा.पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग में हिन्दी दिवस के अवसर पर ‘कविता पोस्टर प्रदर्शनी’ का आयोजन किया गया। छात्राओं ने स्वरचित एवं प्रख्यात हिन्दी कवियों की कविताओं को पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया। निर्णायक मण्डल ने प्रदशर्नी का अवलोकन कर विजेताओं के नामों की घोषणा की। इस अवसर पर हिन्दी परिषद् का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष युक्ति चन्द्राकर, उपाध्यक्ष सुनीता साहू, कोषाध्यक्ष दुर्गा मेश्राम, सचिव विभा कसेर को शपथ दिलाई गई। Poetry-in-Posterइस अवसर पर आयोजित समारोह में छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर अपनी प्रस्तुति दी। विभा कसेर, प्रज्ञा मिश्रा, सुनीता साहू, निकिता ने कविता पाठ किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुशीलचन्द्र तिवारी तथा प्राध्यापक डॉ ऋचा ठाकुर, डॉ यशेश्वरी ध्रुव ने भी इस अवसर पर संबोधित किया। प्रतिभागी छात्राओं को पुरष्कृत किया गया। डॉ ज्योति भरणे ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *