ड्रीम वन फैशन डिजाइनिंग के स्टूडेन्ट्स ने प्रस्तुत किए थीम-5 क्रिएशन
दुर्ग। अविश एडुकॉम के ड्रीम वन फैशन डिजाइनिंग स्कूल के स्टूडेन्ट्स ने थीम-5 पर आधारित परिधानों की खूबसूरत प्रस्तुतियां दीं। मौका था संस्थान में आयोजित एक वर्कशॉप का जिसे बच्चों ने अपनी क्रिएटिविटी से और भी खूबसूरत बना दिया। संस्थान के हर कोने में इस क्रिएटिविटी की छाप दिखाई दी। इस वर्कशॉप का आयोजन ड्रीम जोन के गिनीज बुक में शामिल होने के उपलक्ष्य में किया गया था।
वर्कशाप में ड्रीम जोन की फैशन और डिजाइनिंग प्रॉडक्ट स्पेशलिस्ट अंतरा, कोलकाता के फैशन डिजाइनर रोहन परियार, 50 से अधिक शार्ट फिल्म बना चुके पुरस्कृत सिनेमैटोग्राफर विवेक दुबे, वाइल्ड लाइफ एंड कमर्शियल फोटोग्राफर अखिलेश भरोस, आकिर्टेक्ट और इंटीरियर डिजाइनर निकित देशलहरा, मोटिवेशनल स्पीकर दर्शन सांखला ने अपने एक्सपीरियंस शेयर किए।
कलर, शेप, टेक्सचर, स्पेस एंड फॉर्म जैसे स्टाइल एलीमेंट्स के साथ किए गए इन खूबसूरत क्रिएशन्स को आप भी देखिए।