भिलाई की अनामिका लंदन वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में

भिलाई। सीएचपीएल ड्रीम होम्स निवासी डीपीएस रिसाली की पूर्व छात्रा अनामिका तिवारी को लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में शामिल किया गया है। अनामिका ने अपने स्कूली जीवन के 12 वर्षों में एक दिन का भी अवकाश नहीं लिया। इसका प्रमाण स्कूल के रिकार्ड्स से लिया गया। वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स की महासचिव सुरभी कौल ने इसकी पुष्टि अभिलेखों से की।भिलाई। सीएचपीएल ड्रीम होम्स निवासी डीपीएस रिसाली की पूर्व छात्रा अनामिका तिवारी को लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में शामिल किया गया है। अनामिका ने अपने स्कूली जीवन के 12 वर्षों में एक दिन का भी अवकाश नहीं लिया। इसका प्रमाण स्कूल के रिकार्ड्स से लिया गया। वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स की महासचिव सुरभी कौल ने इसकी पुष्टि अभिलेखों से की।अनामिका ने यह रिकार्ड 2016-17 में पूरा किया था। सम्प्रति वे जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में कानून की शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। यहां भी उनका यह रिकार्ड कायम है। अनामिका के पिता राजेश तिवारी एवं माता श्रीमती कल्पना तिवारी अधिवक्ता हैं। अनामिका को यह प्रमाण पत्र इंदौर के होटल मैरियट में हाल ही में आयोजित समारोह में दिया गया। यह प्रमाण पत्र ब्रिटेन की संसद के सदस्य वीरेन्द्र शर्मा एवं वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स के चेयरमैन डॉ दिवाकर सुकुल ने दिया। उन्हें नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर नेपाल राजघराने की भवानी राणा एवं गायिका जसपिन्दर नरूला भी विशेष रूप से उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *