महिला महाविद्यालय में लाइफ स्किल्स इन एजुकेशन पर अंतरराष्ट्रीय सेमीनार 19-20 को

14 तक एब्स्ट्रेक्ट तथा 15 सितम्बर तक शोध-पत्र आमंत्रित

भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय, हॉस्पीटल सेक्टर में 19-20 सितम्बर को मल्टीडिसिप्लिनरी इंटरनेशनल सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है। सेमीनार का विषय इम्पॉर्टेन्स ऑफ़ लाइफ स्किल्स इन प्रेजेंट एजुकेशनल सिनेरियो (शैक्षणिक परिदृश्य में जीवन कौशल का महत्व) है। इस इंटरनेशनल सेमीनार के लिये विदेशों से इंटरनेशनल लेवल के स्पीकर्स आ रहे हैं साथ ही बीएचयू तथा इलाहाबाद यूनिवर्सिटी जैसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों तथा विभिन्न राज्यों से भी स्पीकर्स आमंत्रित किये गये हैं।भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय, हॉस्पीटल सेक्टर में 19-20 सितम्बर को मल्टीडिसिप्लिनरी इंटरनेशनल सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है। सेमीनार का विषय इम्पॉर्टेन्स ऑफ़ लाइफ स्किल्स इन प्रेजेंट एजुकेशनल सिनेरियो (शैक्षणिक परिदृश्य में जीवन कौशल का महत्व) है। इस इंटरनेशनल सेमीनार के लिये विदेशों से इंटरनेशनल लेवल के स्पीकर्स आ रहे हैं साथ ही बीएचयू तथा इलाहाबाद यूनिवर्सिटी जैसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों तथा विभिन्न राज्यों से भी स्पीकर्स आमंत्रित किये गये हैं।महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संध्या मदनमोहन ने बताया कि शिक्षा संकाय द्वारा कॉलेज के आईक्यूएसी के अंतर्गत आयोजित यह सेमीनार डिस्ट्रिक्ट इंस्टीट्यूट आॅफ एजुकेशन एण्ड ट्रेनिंग (डायट), दुर्ग के सहयोग से किया जा रहा है। सेमीनार का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों, शोधकर्ताओं एवं स्टूडेंट्स को लाइफ स्किल्स के माध्यम से रोजाना की दिनचर्या में आनेवाली चुनौतियों से निपटने की जानकारी प्रदान करना है।
इस इंटरनेशनल सेमीनार के प्रायोजक कनेक्टेड एक्सपीरियंस, सिंगापुर तथा भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट है।  विषय की महत्ता को देखते हुए प्रतिभागियों के बड़ी संख्या में पार्टिसिपेशन की संभावना है।
सेमीनार की संयोजक तथा शिक्षा संकाय की अध्यक्ष डॉ. मोहना सुशांत पंडित ने बताया कि मल्टीडिसिप्लनेरी विषय होने के कारण इसमें विभिन्न विषयों के टीचर्स, रिसर्चर्स तथा स्टूडेंट्स भाग ले सकते हैं। इस सेमीनार के लिये मुख्य थीम सहित लाइफ स्किल, इफेक्टिव कम्यूनिकेशन, सेल्फ अवेयरनेस, प्रॉब्लम सॉल्विंग, क्रियेटीव थिंकिंग, रिफ्रेश योर एटीट्यूड, स्ट्रेस मैनेजमेंट, इमोशनल डेवलपमेंट, डिसीजन मेकिंग एबिलिटी तथा क्रिटीकल थिंकिंग जैसे 10 सब-थीम्स पर प्रतिभागियों से 14 तक एब्स्ट्रेक्ट तथा 15 सितम्बर, 2019 तक पेपर आमंत्रित किये गये हैं।
डॉ. मोहना ने बताया कि डायट, दुर्ग के सहयोग से आयोजित इस इंटरनेशनल सेमीनार में राज्य के विभिन्न कॉलेजों तथा स्कूलों के टीचर्स, रिसर्चर्स तथा स्टूडेंट्स भाग लेकर आज के परिवेश के इस ज्वलंत व अत्यंत महत्वपूर्ण विषय पर हो रहे इंटरनेशनल सेमीनार का लाभ उठा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन संबंधी अधिक जानकारी के लिये मोबाइल नं. 9425244897, 7828079876 तथा 9907427795 पर या कॉलेज के डिपाटर्मेंट ऑफ़ एजुकेशन में श्रीमती हेमलता सिदार, नीतू साहू, भावना, सुनिशा पैट्रीक तथा नाजनीन बेग से संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *