रासेयो की स्वर्णजयंती पर एमजे कालेज में चला स्वच्छता महाअभियान
भिलाई। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वर्णजयंती पर एमजे कालेज में स्वच्छता का महाअभियान चलाया गया। स्मरण रहे कुछ ही दिनों में देश महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा होगा। इस अवसर पर एनएसएस के स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर को पूर्ण रूप से खरपतवार, गाजर घास और पालीथीन तथा सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त बनाने का प्रयास किया। रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी डॉ जेपी कन्नौजे ने इस अवसर पर कहा कि रासेयो की स्थापना महात्मा गांधी जन्मशती के अवसर पर 1969 में की गई थी।
रासेयो एक भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य युवा शक्ति के व्यक्तित्व का विकास करना है। इसके स्वयं सेवक समाज से जुड़कर देश की सेवा करते हैं। साक्षरता, पर्यावरण सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता की दिशा में रासेयो अपना योगदान करता है। आपातकालीन या प्राकृतिक आपदा के समय में भी रासेयो ने अपनी उपयोगिता साबित की है।
उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे इस कार्यक्रम को गंभीरता से लें तथा ग्रामीणों को सिखाने के साथ ही उनसे जीवन उपयोगी बातें सीखें भी। यह एक टीचिंग लर्निंग एक्सपीरियंस है जिसका पूरा-पूरा फायदा उठाया जाना चाहिए।












